उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रामजन्मभूमि पथ पर तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी (एसआईएस) के एक कर्मी पर मोबाइल चोरी में केस दर्ज हुआ है.
थाना राम जन्मभूमि में मंजू पत्नी शिवानंद आर्य नगर पंचायत मथौली बाजार कुशीनगर ने शिकायत की है कि राम जन्मभूमि में दर्शन करने के पहले चेकिंग प्वाइंट क्रमांक संख्या सात पर उन्होंने अपने झोले को चेक करने के लिए दिया. जिसमें दो मोबाइल भी था.
जब वह चेकिंग के बाद उन्हें वापस मिला तो उसमें से एक मोबाइल गायब था. इसकी जानकारी वहां पर उन्होंने अन्य सुरक्षा कर्मियों को दी. तुरंत पूछताछ शुरू हुई. शक होने पर एक-रे बैगेज पर लगे एसआईएस के कर्मचारी सुरेश प्रसाद मंडल के पास से चोरी हुआ मोबाइल बरामद हुआ. एसओ देवेंद्र पाण्डेय ने बताया आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
सूर्यकुंड में डूबकर श्रद्धालु की मौत
कोतवाली क्षेत्र के सूर्य कुंड में डूब कर एक श्रद्धालु की मौत हो गई है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. कोटद्वार मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कुशीनगर जनपद के थाना हाटा क्षेत्र के सेमरी महेशपुर गांव निवासी राम दुलारे सिंह (55) पुत्र भगवान सिंह दर्शन-पूजन के लिए अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आए थे.
सुबह वह दर्शनगर क्षेत्र स्थित पौराणिक सूर्यकुंड पहुंचे और दर्शन के पूर्व कुंड में स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान सीढ़ियों पर उनका पैर फिसला और गहरे पानी में जाकर डूब गए.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क