Samachar Nama
×

Faizabad फार्मासिस्ट ने सीएचसी प्रभारी पर आरोप लगाया

Dhanbad कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया पर गुमराह करने का आरोप लगाया

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सीएचसी सोहावल पर हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें वरिष्ठ फार्मासिस्ट ने सीएचसी प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.  सीएचसी पर वाहन पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें काफी देर तक हंगामा चला था. यह वीडियो उसी हंगामे के दौरान कुछ मिनट का सामने आया है. 

सीएचसी में भष्ट्राचार का आरोप इससे पहले मरीज व आशा बहू लगाते रहे हैं.  किसी वाहन के चालक पर सुरक्षा गार्ड ने पिटाई का आरोप लगाया. चालक पर चिकित्सकों को भला-बुरा कहने का भी आरोप था. जिसका विरोध सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने किया. इसी दौरान अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फार्मासिस्ट जर्नादन गौड़ ने सीएचसी प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाए. सीएचसी प्रभारी सोहावल प्रेमचंद्र भारती ने बताया कि वरिष्ठ फार्मासिस्ट द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. सीएचसी पर उचित सुविधा मरीजों को मुहैया कराई जाती है. किसी प्रकार की अवैध धन उगाही मरीजों से नहीं की जाती है.

चित्रगुप्त मंदिर में महाआरती का आयोजन

श्री धर्म हरी चित्रगुप्त मंदिर में महाआरती और भगवान संग होली का कार्यक्रम कायस्थ धर्म सभा, कायस्थ कुटुंब और कायस्थ जागरण संस्था ने मिलकर किया. सभी चित्रांश समाज एक होकर महा आरती में शामिल हुए और दर्शन किया. सतीश सहाय, पल्लवी वर्मा, एकता भटनागर और राजन श्रीवास्तव ने सामूहिक रुप से श्री चित्रगुप्त भगवान की आरती की. मौके पर हरी मोहन श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, शिप्रा श्रीवास्तव, संध्या, नीलिमा, शिखर, अरविंद, आशीष श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव राजू, संतोष, स्वप्निल श्रीवास्तव मौजूद रहे.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story