Samachar Nama
×

Faizabad ओबीसी मोर्चा ने भेजा राज्यपाल को ज्ञापन
 

Patna  सासाराम प्रकरण पर भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई ग्राम पंचायत अधिकारी पदों की भर्ती में ओबीसी को नियमानुसार 27 प्रतिशत आरक्षण लागू न करने पर विरोध जताया है. मोर्चा का कहना है कि उत्त्र प्रदेश में छह लाख पा ओबीसी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क भरपाईसे वंचित रखा गया है. इसके विरोध में मोर्चाकी ओर से दो सूत्री ज्ञापन राज्यपाल को प्रेषित किया गया.
गोसाईगंज में प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व ओबीसी मोर्चा के संदीप पाल मण्डल अध्यक्ष अयोध्या ने किया. यह ज्ञापन नायब तहसील गोसाईगंज ने प्राप्त किया. कहा गया है कि आंदोलन के दूसरे चरण में 31 को प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन होगें व तीसरे चरण में 15 जून को प्रदेश व्यापी रैली निकाली जाएगी.
मारपीट, आधा दर्जन घायल, केस दर्ज

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय भनौली मजरे (नियाई) में खूंटा से भैंस खोलने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया. कोतवाल राजेश कुमार राय ने  बताया कि उपरोक्त गांव निवासिनी एक पक्ष की पीड़िता नीशा पत्नी विजय व दूसरे पक्ष की पीड़िता कांति देवी पत्नी सुनील कुमार की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध तहरीर के अनुसार गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story