
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने वार्ड नम्बर व 35 नन्दनपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान सफाई व्यवस्था के साथ ही फॉगिंग का फीडबैक लिया. क्षेत्रीय पार्षद व लोगों की शिकायतों को सुना व निस्तारण के आदेश दिए. साथ की नाला ढकने से जलभराव की समस्या के निस्तारण व निगम की पड़ी खाली भूमि को सुरक्षित करने के लिए बाउण्ड्रीवॉल बनाने के आदेश दिए.
नन्दनपुरा पुलिया से खातीबाबा रोड पर अतीक मीट शॉप के सामने से तनवी मेडीकल स्टोर तक बने नाले को आरसीसी से ढांकने के कारण पैदा हो रही जलभराव की समस्या पर नाला सफाई के आदेश दिए. साथ चीफ इंजीनियर से जलभराव की समस्या निस्तारण के आदेश दिए.
वहीं किराने की दुकान पर फांगिग का फीडबैक लेने पर लोगों ने संतोष जताया.तिवारी बिल्डिंग मटैरियल के सामने कार्य कर रहे वार्ड नम्बर 35 के सफाई कर्मियों की हाजरी चेक की. इस दौरान तीन सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए. नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से आख्या मांगी. क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि नन्दनपुरा से रामचेरे बाबा मन्दिर होते हुए भारत माता मन्दिर तक सीयूजीएल कम्पनी द्वारा गलियों एवं साइड पटरी पर इण्टरलोकिंग सीसीब्लाक निकालकर लाइन डाली है, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई.
नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर सीयूजीएल कम्पनी से गुणवत्तापूर्वक तरीके से कार्य कराने के निर्देश देने अन्यथा कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये. कब्रिस्तान के पिछले दरवाजे की तरफ डॉ अमन अहमद के बगल में नगर निगम की भूमि है. नगर आयुक्त ने भूमि की सफाई कराकर मुख्य अभियंता से भूमि सुरक्षित करने के लिए बाउण्ड्रीवॉल बनाने के आदेश दिए. इस दौरान चीफ इंजीनियर एस के सिंह, एक्सईएन एम के सिंह, सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, एई राजकुमार भद्रसेन, सफाई निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य लोगो मौजूद रहे.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क