
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता ने पति सहित पांच ससुरालजनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. विवाहिता का आरोप है कि पति व ससुराल वाले उसका शारीरिक शोषण कर दहेज में दो लाख रुपये व कार की मांग कर रहे है. मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया और पति ने सर्विस बुक पर भी उसका नाम तक नहीं चढ़वाया है.
पूजा देवी पुत्री मूलचन्द्र बाल्मीकि निवासी हरिजन कालोनी हंसारी थाना प्रेमनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी अप्रैल को ललितपुर जिले के आजादपुरा निवासी पवन कुमार के साथ हुई थी. परिजनों ने शादी में करीब तीन लाख का सामान ससुराल वालों को दिया था. बावजूद उसके पति पवन, बहन पूनम, गंगा, ज्योति व जेठ दीपक संतुष्ट नहीं थे. पूजा ने बताया कि उसका पति पवन ललितपुर नगर पालिका परिषद में तैनात है. इसको लेकर ससुराल वाले हमेशा उससे अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपया व कार की मांग कर उसे प्रताड़ित कर धमकाते हुए ससुराल से निकाल दिया.
इसकी शिकायत महिला थाने में करने के बाद भी पति उसे साथ रखने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस ने पूजा की तहरीर पर पति सहित पांच ससुरालियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
संगीत के मंच पर बच्चों ने दिखाया हुनर
श्रीराम लाल संगीत महाविद्यालय में संगीत प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन सांसदअनुराग शर्मा की धर्मपत्नी पूनम शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया. उन्होंने कहा कि संगीत खुद अपने आप में एक योग है. प्रतियोगिताओं में 119 बच्चें अपनी हुनर दिखाया. लोकगीत गायन, देश भक्ति गीत गायन, एकल गीत गायन, शास्त्रत्त्ी गायन, बांसुरी वादन, तबला वादन, कत्थक नृत्य, लोक नृत्य, सामूहिक गायन सामूहिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. सह संयोजक दिनेश भार्गव ने बताया कि को पुरुस्कार वितरण होगा.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क