Faizabad जल निकासी की समस्या से जूझ रही हजारों की आबादी, मलिकपुर ,डाभासेमर, कादीपुर और गोपालपुर गांव में बरसात में होता है जलभराव, घरों में घुस जाता है पानी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नगर निगम अयोध्या जोन तीन के विस्तारित क्षेत्र अन्तर्गत कर्पूरी ठाकुर में ड्रेनेज की कोई सुविधा नहीं है जल निकासी की समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है
बरसात में जलभराव के कारण घरों में पानी घुस जाता है पहले यह ग्रामीण क्षेत्र में था तब समस्या वही थी दो वर्ष पूर्व नगर निगम में जाने के बाद भी स्थिति वही है चलाए जा रहे ठाकुर वार्ड में ड्रेनेज सिस्टम का हाल जानने का प्रयास किया गया तो स्थानीय लोगों ने मेयर साहब से समस्या के निदान की मांग की है.
कर्पूरी ठाकुर वार्ड में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार आबादी वैसे तो 5380 है लेकिन वर्ष 2023 के निकाय चुनाव में छह हजार से अधिक वोटर रहे इसलिए मौजूदा आबादी छह हजार से अधिक है लेकिन इस वार्ड में मलिकपुर, डाभासेमर, कादीपुर, गोपालपुर, रामलाल का पुरवा, मौर्या का पुरवा, सूबेदार का पुरवा, वजीर कोलिया, पाठक का पुरवा, ट्रेनिंग सेंटर आता हैं लेकिन इतनी बड़ी आबादी को ड्रेनेज की पर्याप्त व्यवस्था न होने से जलनिकासी जैसी गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है
कर्पूरी ठाकुर वार्ड अन्तर्गत मलिकपुर डाभासेमर गोपालपुर और कादीपुर में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है हालांकि गर्मी में घरों का पानी इधर-उधर बने गड्ढों में तो कुछ पानी तो सूख जाता है लेकिन बरसात में यहां सैकड़ों घरों में पानी भर जाता है इस समय भी मलिकपुर में जलभराव की स्थिति इतनी खराब है कि सड़क पर पानी भरा हुआ है जिससे नगर निगम में जाने के बाद राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन समस्या जस की तस बरकरार है
कर्पूरी वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मलिकपुर, डाभा सेमर, कादीपुर, गोपालपुर आदि गांव जब ग्रामीण क्षेत्र में थी तो लग रहा था कि हम लोग गांव के हैं इसलिए इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन जब वह नगर निगम में चले गए और स्थिति उससे भी भयानक दिखी कि पहले तो गांव का सफाई कर्मी पहुंचकर सफाई करता था लेकिन अब नगर निगम का सफाई कर्मी ही नहीं आता है हर जगह कूड़ा बिखरा हुआ है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है यही नहीं दवा छिड़काव आदि कुछ नहीं होता है पहले यहां के लोग जल निकासी या अन्य समस्या को लेकर मसौधा ब्लॉक में पहुंच जाते थे जो इसी वार्ड के अंतर्गत आता था लेकिन अब नगर निगम होने के कारण गांव के लोग शहर जाकर अपनी व्यथा नहीं सुना पाते हैं, जिस कारण गांव की नालियां बजबजाने लगी है जल की निकासी की समस्या बहुत अधिक हो गई है मसौधा ब्लॉक कार्यालय से सटे डाभासेमर मलिकपुर और गोपालपुर गांव में तब इतनी समस्या नहीं थी जब वह गांव में था अब उससे ज्यादा समस्या हो गई हो गई है
कर्पूरी ठाकुर वार्ड के अंतर्गत पहले 2 ग्राम पंचायत हुआ करती थी जिसमें मलिक पर और डाभा सेमर लेकिन अब दोनों का एक में जुड़ जाने के कारण एक ही प्रतिनिधित्व हो गया है पहले दोनों गांव में मिलाकर दो प्रधान और तीस ग्राम पंचायत सदस्य और तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य करते थे जिनसे गांव के लोग जाकर अपने जनसमस्या को अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से अपनी बात कहते थे और उस काम को करवा लेते थे लेकिन अब पूरे कर्पूरी ठाकुर वार्ड में केवल एक पार्षद है
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क