Samachar Nama
×

Faizabad लोकसभा चुनाव 60 प्रत्याशियों ने 1996 में चुनाव को बनाया था रोमांचक

चुनाव

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लोकसभा फैजाबाद में 1996 के दौरान हुए चुनाव को 60 प्रत्याशियों की उपस्थिति ने रोमांचक बना दिया था. इस चुनाव में सत्ता विरोधी लहर थी. जिसका लाभ भाजपा को मिला था. 6 दिसम्बर 1992 की घटना के बाद होने वाले इस लोकसभा चुनाव में राममंदिर एक बड़ा मुद्दा था. जिसको लेकर भाजपा ने जोरदार प्रचार किया था. जिसके केन्द्र में अयोध्या थी. 1996 लोकसभा चुनाव में 60 प्रत्याशियों की उपस्थिति का असर चुनाव प्रचार पर दिखाई दिया. सभी प्रत्याशी अपने समर्थन में प्रचार कर रहे थे. जिससे चुनावी रंग में पूरा माहौल रंगीन हो गया था. चुनाव में सात प्रत्याशी पार्टियों से बाकी 53 निर्दलीय मैदान में खड़े थे. हालांकि परिणाम ने निर्दलीय प्रत्याशियों को काफी निराश किया. भाजपा, सपा व बसपा ने 87.04 प्रतिशत मत प्राप्त कर लिया था. चार दल व निर्दलीय प्रत्याशियों को 12.96 प्रतिशत मतो से संतोष करना पड़ा था. जिसमें अधिक्तर को एक प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे. इस चुनाव में 11,88,558 मतदाता थे. जिसमें 5,62,581 वैध मत पड़े थे. कुल 48.26 प्रतिशत चुनाव मे वोटिंग हुई थी.

छह दिसम्बर 1992 की घटना के बाद हुआ था चुनाव छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में ढांचा गिराने की घटना के बाद 1996 में लोकसभा चुनाव हुआ था. इस चुनाव में राममंदिर को सबसे बड़े मुद्दे के रुप में प्रस्तुत किया गया था. कांग्रेस की तत्कालीन पीवी नरसिंहाराव की सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप थे. जिसका प्रचार के दौरान विपक्षी दलों ने काफी इस्तेमाल किया था.

पिछले चुनाव कम हुआ था हार-जीत का अंतर

1991 में रामलहर के दौरान भाजपा को 12.81 प्रतिशत मतों से जीत मिली थी. लेकिन 1996 के चुनाव मे हार जीत का अंतर पांच प्रतिशत के करीब पहुंच गया. जबकि 1996 में हुए इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को एक प्रतिशत अधिक मत प्राप्त हुआ था. लेकिन चुनाव के दौरान विपक्षी मत एक साथ सपा के समर्थन में आ गये. सीपीआई के प्रत्याशी मित्रसेन यादव को 1991 के चुनाव में 24.93 प्रतिशत मत मिले थे. लेकिन 1996 के चुनाव में सपा के प्रत्याशी मित्रसेन यादव को 33.90 प्रतिशत मत मिले. जिससे हार-जीत का अंतर कम हो गया.

लोस चुनाव में भाजपा को मिली थी पांच प्रतिशत से जीत

1996 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को करीब पांच प्रतिशत मतों से जीत मिली थी. चुनाव में भाजपा के विनय कटियार को 2,,038 मत व एसपी के मित्रसेन यादव को 1,90,736 मत प्राप्त हुए थे. बसपा के इकबाल एम खान को 81,895 वोट मिले थे. विनय कटियार को 38.58 प्रतिशत, मित्रसेन यादव को 33.90 प्रतिशत व इकबाल एम खान को 14.56 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. भाजपा को चुनाव मे करीब पांच प्रतिशत वोटो से जीत मिली थी.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story