Samachar Nama
×

Faizabad जमीन कब्जेदारी पर मारपीट, पांच गिरफ्तार

Sikar रास्ते के विवाद को लेकर महिला से मारपीट: पड़ोसी परिवार ने की पिटाई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के तिहुरा माझा में अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के कर्मचारी मनोज कुमार से जमीन कब्जेदारी को लेकर मारपीट हो गई. पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. जबकि पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक पोस्ट से मामले ने तूल पकड़ लिया है.

तिहुरा माझा में लोढ़ा ग्रुप की जमीन की कब्जेदारी को लेकर ग्रामीणों और कंपनी के कर्मचारी मनोज कुमार से मारपीट का मामला सामने आया है. मनोज की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक लोढ़ा ग्रुप की साइट पर राम आशीष यादव के खेत की जमीन की रजिस्ट्री कराई थी. जमीन पर नाजायज रूप से रामरूप माझी ने कब्जा कर रखा था जिसे लोढ़ा ग्रुप अपने कब्जे में ले रहा था. उसी दौरान रमेश माझी, रवीश माझी, दीपक माझी, धमेंद्र माझी, विजय माझी , राजेश माझी, कुलदीप माझी , गोलू माझी ,अरविंद माझी भांजा रामरूप मारने-पीटने लगे और सिर पर वार कर दिया. पिटाई से गंभीर चोटें आई हैं. साथियों ने बचाया. कोतवाल ने बताया नौ आरोपितों पर केस दर्ज किया गया है.

अखिलेश यादव ने किया पोस्ट: किसानों को हिरासत, अरबपतियों को राहत

मारपीट का लगभग 20 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह इसी मारपीट का वीडियो है. इमसें अखिलेश ने लिखा है कि अयोध्या में किसानों को हिरासत, अरबपतियों को राहत, उत्तर प्रदेश में सरकार है या सेवानिवृत्त हो गई. 

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags