Samachar Nama
×

Faizabad बच्चे खेल के साथ सीख रहे प्रार्थना

Indore में 4 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत: घर में खेलते समय छू गया बिजली का तार
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद संघ परिवार व विहिप की ओर से देश के हर प्रांत से कार्यकर्ताओं को रामलला के दर्शन के लिए आमन्त्रित किया गया है. यह क्रम 26  से शुरू हो चुका है. हर दिन - प्रांतों से चार हजार कार्यकर्ता यहां अलग-अलग व्यवस्थाओं से आ रहे हैं. इनके आवास व भोजन की व्यवस्था तीर्थ क्षेत्र पुरम में की गयी है. मणि पर्वत के निकट बसाई गयी इस टेंट सिटी में सफाई व्यवस्था के लिए बांदा से 150 सफाई कर्मियों को अनुबंधित किया गया है जो सपरिवार यहां आए है. इन परिवारों में साठ बच्चे भी हैं. तीर्थ क्षेत्र की ओर से इन बच्चों के लिए संस्कार शाला संचालित की जा रही है.
इस संस्कार शाला का जिम्मा सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी व संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता आशु शुक्ल ने अपने ऊपर लिया है. वह प्रतिदिन बच्चों को सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच खेलकूद के साथ भगवान की प्रार्थना व देशभक्ति गीत सिखाते हैं और उन्हें कंठस्थ कराने का प्रयास कर रहे हैं. तीर्थ क्षेत्र पुरम के प्रभारी व विहिप के केन्द्रीय मंत्री कोटेश्वर शर्मा बताते हैं कि इस संस्कार शाला का उद्देश्य बच्चों को  दिशा भी देना है. वह कहते हैं कि बच्चे देश का भविष्य है . इनके संस्कार ठीक हुए तो समाज जीवन में इसका प्रभाव दिखाई देगा. वह कहते हैं कि यह कोई नया कार्य नहीं है बल्कि संघ की ओर से ऐसे अनेक प्रकल्प पहले चल रहे हैं. आदिवासी -वनवासी क्षेत्रों में ल विद्यालय व वनवासी कल्याण आश्रम सहित अन्य के माध्यम से काम चल रहा है.

वसंत पंचमी मेला की तैयारियां शुरू
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद वसंत पंचमी मेला की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. मेला को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपयोग स्थल पर नगर के मेला सहायता केन्द्र बनाए जाय. नियमित आवश्यकता वाली सामग्रियों की खरीद कर ली जाए. मेला क्षेत्र में निर्माण सामग्री इधर-उधर न पड़ी रहे.
डीएम ने कहा कि वन विभाग राम की पैड़ी के पेड़ो की छटाई सुन्दर तरीके से करें. ई-बस रामपथ बसवे पर ही यात्रियों को बिठाए और उतारे. अन्य मार्गो पर व्यवस्थित व योजनाबद्ध तरीके से संचालन सुनिश्चित करे. जिससे जाम की समस्या न हो. एडीआरएम ने बताया कि रेलवे से रोजाना लगभग 15 हजार लोगों की संभावना है.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story