Samachar Nama
×

Faizabad अस्पताल में पेयजल व्यवस्था बेहाल,तीमारदार की हलक तर करने में स्वास्थ्य महकमा नाकाम

Haridwar कनखल-मायापुर में नई लाइन बिछाकर दूर होगा पेयजल संकट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रुदौली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीज और तीमारदार के लिए पेयजल व्यवस्था बदहाली पर आंसू बहा रहा है. भीषण गर्मी में हलक तर करने के लिए मरीज व तीमारदारों संग कर्मचारियों को खुद पानी लेकर जाना पड़ रहा है. जबकि अफसर बोतलबंद पानी पी रहे हैं. स्वास्थ्य केन्द्रों पर पेयजल के संसाधन तो हैं, लेकिन संसाधन खुद बीमार हालत में है. ऐसे हालात स्वास्थ्य विभाग की पेयजल की व्यवस्था सुविधाओं की पोल खेल रही है. जिसे लेकर विभाग के उच्चाधिकारी व अन्य जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं.  ‘हिन्दुस्तान’ टीम ने रुदौली क्षेत्र के सीएचसी और पीएचसी पर पेयजल व्यवस्था का हाल जाना तो सच्चाई उजागर हुई.

भीषण गर्मी में पीएचसी पटरंगा में ठंडा पानी बना सपना विकासखंड मवई क्षेत्र में स्थित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भीषण गर्मी में भी शुद्ध पेयजल का संकट है. हालांकि शुद्ध पेयजल को लेकर सीएचसी मवई के अलावा पीएचसी पटरंगा गांव पूरेकामगार, उमापुर, सैदपुर में पानी टंकी के अलावा समरसेबुल वाटर कूलर लगवाया गया है, लेकिन देखरेख के अभाव में शुद्ध पेयजल मरीज, तीमारदार व कर्मचारियों की हलक तक नहीं पहुंच पा रहा है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटरंगा में सबमर्सिबल के अलावा वाटर कूलर लगा हुआ है. यहां दो वर्ष से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. पानी सप्लाई न होने से वाटर कूलर भी शो-पीस ही बना हुआ है. यहां के कर्मचारी शुद्ध जल के लिए आरओ का डिब्बा पानी खरीदकर पीते है. वहीं पीएचसी पूरेकामगार में लगा पांच हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी कई वर्ष से खराब है. यहां की अधीक्षका डॉ. शिल्पी सिंह ने लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक छोटी टंकी व वाटर कूलर लगवाया है, जो शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है.

सीएचसी मवई में पेयजल के लिए दो वाटर कूलर लगवा रखा है, लेकिन परिसर में लगा एक हैडपंप खराब है. इसमें कई वर्ष से पानी नहीं आ रहा है. पीएचसी उमापुर में भी वाटर कूलर में पानी उपलब्ध है, लेकिन सर्विस की जरूरत है. सीएचसी अधीक्षक डा. पीके गुप्त ने बताया सीएचसी सहित सभी पीएचसी पर शुद्ध पेयजल के अलावा बिजली, पंखा की व्यवस्था की गई है. पटरंगा पीएचसी पर भी शीघ्र ही समस्या का निदान हो जाएगा.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story