Samachar Nama
×

Faizabad जीएसटी की ताबड़तोड़ छापेमारी, करोड़ों सीज

Kochi एनआईए ने मलप्पुरम, कन्नूर जिलों में पूर्व पीएफआई कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी की

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच की ओर से  ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. अयोध्या जोन के एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार के नेृतत्व में की गई इस छापेमारी में बिना अभिलेख के बरामद हुए करोड़ों रुपये के माल को सीज कर दिया गया.

 अकबरपुर अंबेडकरनगर के पूजा प्रोडक्ट, और वीनस प्रोडक्ट के तीन स्थलों पर एक साथ छापेमारी की गई. सुगंधित तंबाकू व दोहरा बनाने वाली इस फर्म में कई घंटे तक सर्वे किया गया.

देर रात तक अभिलेखों का मिलान किया जा रहा था. एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार ने बताया कि यहां लंबे समय पर बिना टैक्स दिए बड़े पैमाने पर व्यापार की सूचना थी जिसके आधार पर बीस अफसरों की टीम बनाकर सोहावल व अकबरपुर में छापेमारी की गई है. सोहावल में 2 करोड़ 45 लाख रुपये का सोना चांदी बिना अभिलेख का पाया गया इसे सीज कर दिया गया है. वहीं व्यापारी द्वारा सात लाख 35 हजार रुपये पेनाल्टी जमा कराई गई है. जबकि अकबरपुर की दोनों फर्मो पर सर्वे चल रहा है यहां भी बड़ी कार्रवाई होगी.

छापेमारी के बाद बंद हो गई दुकानें तहसील क्षेत्र सोहावल स्थित नव सृजित नगर पंचायत खिरौनी की सुचित्तागंज बाजार में स्थित जिया ज्वेलर्स में जीएसटी ने छापेमारी किया.  सुचित्तागंज बाजार में स्थित जिया ज्वेलर्स में विभाग के छापेमारी में भारी खामियां मिली. आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार करीब चार घंटे तक चली कार्रवाई में दुकान में मौजूद लगभग 2 करोड़ 45 लाख से ज्यादा की ज्वैलरी सीज कर दी गई . सील की गई जेवरात का कोई असल कागजात दुकान मालिक नहीं दे पाया. विभाग ने इसके एवज में सात लाख 35 हजार का जुर्माना लगाने की बात कही है.

ज्वेलर्स की दुकान में छापेमारी करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे विभाग के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच अधिकारी श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि दुकान में पिछले चार वर्षों से जीएसटी को लेकर कोई टैक्स नहीं जमा किया जा रहा था. लगभग पंद्रह दिन पहले हुई शिकायत के आधार पर मारे गए छापे में बिकने वाले जेवरात की खरीद और बिक्री का कोई दस्तावेज दुकानदार नहीं दिखा पाया. अचानक विभाग की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया और बाजार में ज्वेलर्स की बिक्री करने वाले व्यापारी शटर बंद करके निकल लिए. जिसके चलते महज एक ही दुकान जिया ज्वेलर्स विभागीय कार्रवाई की जद में आ सकी.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags