Samachar Nama
×

Faizabad स्वर्णकार की नोयडा में हादसे में मौत, पत्नी-बेटी घायल

Shriganganagar बुलेट बाइक की टक्कर में महिला की मौत दूसरे हादसे में ऊंटगाड़ी से मोटरसाइकिल टकराई

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   शहर के प्रमुख आभूषण कारोबारी व लगड़ा बाजार के पूर्व प्रधान राजकुमार वर्मा की गुरूवार की सुबह नोयडा के पास सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह फार्चूनर गाड़ी से पत्नी व बेटे के साथ इलाज कराने दिल्ली जा रहे थे. इस घटना में चालक व पत्नी, बेटे को हल्की चोटे आई. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन घर के लिए रवाना हो गये. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.

शहर के राघवनगर निवासी राजकुमार वर्मा (50) साल-2000 से 2005 तक भलुअनी ब्लाक के लगड़ा बाजार के ग्राम प्रधान रहे. उनकी शहर के आर्य समाज गली में आभूषण की दुकान है. कुछ समय से वह सांस की बीमारी से पीड़ित थे और दिल्ली से उनका इलाज चल रहा था. वह  की शाम चार बजे फार्चूनर गाड़ी से पत्नी गीता वर्मा व बेटा नमन वर्मा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए. गाड़ी चालक लक्ष्मण प्रसाद चला रहा था. गुरूवार की सुबह वह अभी नोयडा के जेवर के निकट पहुंचे थे कि अचानक उनकी फार्चूनर गाड़ी आगे खड़ी एक बस में भिड़ गयी. इसमें राजकुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि पत्नी, बेटा व चालक को मामूली चोटे आई.

घायल राजकुमार को निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पत्नी व बेटे चित्कार उठे. उन्होंने फोन से मौत की खबर परिजनों को बताया. इसके बाद घर पर कोहराम मच गया. आवास पर रिस्तेदार, मित्र व अन्य परिचित तथा स्वर्णकार समाज के लोगों की भीड़ लग गयी.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story