Samachar Nama
×

Faizabad आग लगने से छप्पर और घारी जलकर राख

Bharatpur परिवार के लोगों को पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग : घरेलू विवाद में मां और भाई को पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, दोनों झुलसे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिले के सांऊघाट और कुदरहा क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं में छप्पर, घारी, पेड़ जलकर राख हो गए. साथ ही एक मवेशी भी झुलस गया. फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भादी खुर्द के पुरवा खरहरा में  / की देर रात करीब सवा एक बजे छप्पर व घारी में अचानक आग लग गई. उस दौरान ग्रामीण बगल के घर में शादी के जयमाल में व्यस्त थे. शोर सुनकर घराती, बराती व ग्रामीण आग बुझाने के लिए टूट पड़े. इस बीच आग अगल-बगल के छप्पर, घारी व पेड़ को अपने आगोश में ले चुकी थी. सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग को फैलने से रोक लिया गया. गांव की इगलौता पत्नी स्व. प्रभुनाथ चौहान के छप्पर में बंधी दो भैंस के रस्सी को काटकर बाहर निकाला गया. उनके अनुसार रिहायशी छप्पर में रखा 35 हजार नकद, चार बोरा गेहूं, लकड़ी, कंडी आदि जलकर राख हो गया. पड़ोसी कांशीराम का भूसा व लकड़ी, संतराम का छप्पर, कंडी व एक दर्जन सागौन का पेड़ जलकर राख हो गया. धर्मराज चौहान के तीसरे मंजिल पर रखा चारपाई, बिस्तर जल गया. उनके छप्पर के किचन में भी आग लगने से नुकसान हुआ. सूचना पर समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई, जिससे आग को फैलने से रोक लिया गया. आग बुझाते वक्त रीना को चोट लग गई, जिसका इलाज करवाया गया.  की सुबह हल्का लेखपाल अविनाश सिंह ने मौके का निरीक्षण कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी.

आग में गृहस्थी का सामान जलकर राख

थानाक्षेत्र के रामनगर व तिघरा गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक रिहायशी झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान, साइकिल आदि जलकर राख हो गया. रामनगर गांव में  की दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से श्यामलाल की रिहायशी झोपड़ी व उनके भाई श्याम बिहारी की भुसैला में आग लग गई. आग में अंदर बंधी दो भैंस झुलस गईं. अंदर रखा अनाज, भूसा, लक्ष्मी सागर का इंजन आदि जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की सहयोग से किसी तरह पर काबू पाया गया. तिघरा गांव में आशाराम यादव की झोपड़ी में दिन एक बजे भड़की आग की चपेट में आकर साइकिल व गृहस्थी का सामान जल गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग की सूचना पर देईडीहा चौकी की पुलिस टीम भी मौके पर सहयोग के लिए पहुंच गई.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story