Samachar Nama
×

Faizabad अचानक लगी आग से दो एकड़ गन्ने की फसल जली

Manali रबी की फसल पर मौसम की मार सोलन में करोड़ों का नुकसान
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  कोतवाली थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में गन्ने के खेत में  दिन में लगी आग से पांच किसानों की गन्ने की फसल जल कर राख हो गई. खेत में आग लगी देख आसपास मौजूद किसान एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. लेकिन तब तक किसानों की दो एकड़ गन्ने की फसल जल चुकी थी. सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती, इसके पहले पांच बीघा गन्ने का खेत जल चुका था.
बताया जा रहा है कि के गन्ने के खेत के पास सूखे पेड़ में बगल से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों से निकली चिंगारी की वजह से आग लग गई. जिसमें जिगिना गांव के किसान भानुप्रकाश और ओमप्रकाश का दो-दो बीघा, किसान रामखेर और रेश्मा देवी पत्नी धर्मराज का एक-एक बीघा और रामप्यारे का दस विस्वा गन्ना आग की लपटों के चपेट में आकर बर्बाद हो गया.
किसानों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक पांच किसानों की गन्ने की फसल जल चुकी थी.
क्रय केंद्र पर गन्ना किसानों और बाबू में विवाद

बलरामपुर चीनीमिल बभनान गोंडा के तहत संचालित गन्ना क्रय केन्द्र तेनुआ में  गन्ना बकाया के भुगतान और घटतौली को लेकर गन्ना किसानों और क्रय केन्द्र कर्मियों में कहासुनी के साथ नोकझोक होने लगी. इससे घंटो गन्ना तौल बाधित रहा. सूचना पर सीडीओ मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर मामला शांत कराया. क्रय केन्द्र कर्मी ने पैकोलिया पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है.
बहुओं ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया मुकदमा
दहेज के लिए अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो बहुओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. दोनों घटनाओं में महिला थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सिगहाराजा गांव में ब्याही विवाहिता ने महिला थाने में तहरीर देकर पति राजन सिंह, ससुर सूर्यराज सिंह, सास शकुंतला देवी व ननद रागिनी पर केस दर्ज कराया है.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story