Samachar Nama
×

Faizabad बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मरीज-तीमारदार

दुर्ग :जलसंकट से राहत:385 गांवों के 1.46 लाख परिवारों को मिलेगा पानी, 900 करोड़ का प्रोजेक्ट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बेतहासा गर्मी में भी पीएचसी कुदरहा में पेयजल व्यवस्था फेल है. पेयजल के लिए लगे वाटरकूलर जहां दगा दे गए हैं वहीं इंडिया मार्क हैंडपंप भी सूख गया है. इससे यहां आने वाले मरीज व तीमारदार बूंद-बूंद पानी के लिए तरस जा रहे हैं. उन्हें बोतलबंद पानी से अपनी हलक तर करना पड़ रहा है.

पीएचसी कुदरहा में मरीजों, तीमारदारों और कर्मियों के पेयजल के लिए एक छोटा, एक बड़ा वाटरकूलर लगाया गया है. एक इंडिया मार्क हैंडपंप भी है. ये तीनों इन दिनों खराब होकर शोपीस बने हुए हैं. धूप और गर्मी से बेहाल होकर अस्पताल आने वाले मरीजों की प्यास नहीं बुझ पा रही है. तापमान 43 डिग्री सेल्सियस झेलकर अस्पताल आने वाले कर्मी भी पानी को तरस रहे. जबकि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार हर रोज अस्पतालों में पेयजल की सुविधा बेहतर होने का दावा करते हैं लेकिन पीएचसी कुदरहा का हाल कुछ अलग है. मरीज और तीमारदार पानी पीने के लिए अस्पताल के बाहर दुकानों पर भटक रहे हैं. सीएमओ डॉ. आरएस दुबे कई बार निरीक्षण में पेयजल की सुविधा बेहतर रखने के निर्देश दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. चिकित्साधिकारी डॉ. शशि से पूछा गया तो उन्होंने बताया की पाइपलाइन में लीकेज की वजह से वाटर कूलर की सप्लाई बाधित हो गई है. पाइपलाइन को जल्द ही दुरुस्त करवाने के लिए संबंधित से कहा गया है.

लेखपाल संघ ने कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा हर्रैया अध्यक्ष कृष्णमोहन पटेल ने एसडीएम हर्रैया को पत्र देकर बताया कि लेखपाल प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव के साथ कुछ लोग आए और तहसील से उठाकर गाड़ी में बैठाकर कट्टा सटाकर लात-घूसों से पीटकर अधमरा करके उनको छोड़ें दिए. उसके बाद प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव के साथ तमाम लेखपाल साथी कल शाम से इस समय तक थाने और तहसील का चक्कर काटते रहे हैं लेकिन अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेखपाल की अभी तक मेडिकल तक नहीं कराया गया है. घटना को लेकर के पूरे लेखपाल संवर्ग में आक्रोश व्याप्त है. मामले को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा हर्रैया ने यह निर्णय लिया है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लेखपाल साथी कार्य का बहिष्कार करेंगे.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story