Faizabad 20 उपभोक्ताओं से भी वसूली मुश्किल, जिले में चार लाख से ज्यादा हैं बिजली के उपभोक्ता
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बिजली विभाग 20 प्रतिशत उपभोक्ताओं से भी बिल की वसूली नहीं कर पा रहा है. राजस्व वसूली कम होने से अधिकारियों की मुसीबत बढ़ती जा रही हैं. डिस्कॉम व चेयरमैन यूपीपीसीएल स्तर से हो रही समीक्षा के दौरान अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी रहती है. वसूली बढ़ाने के लिए अधिकारी क्षेत्र में निकलकर पसीना बहा रहे हैं.
जनपद को चार डिवीजन में बांटा गया है. चारो डिवीजन में कुल 449811 छोटे व बड़े उपभोक्ता हैं. हर माह इनका बिजली का बिल जारी हो रहा है, लेकिन किसी भी महीने में 20 प्रतिशत उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर रहे हैं. अगस्त 2024 में कुल 80187 उपभोक्ताओं ने ही बिल जमा किया, जो कुल उपभोक्ता का 17.83 प्रतिशत ही है. डिवीजन वार आंकड़ा देखें तो हर्रैया में 127155 उपभोक्ता के सापेक्ष 15414, डिवीजन प्रथम में 40977 के सापेक्ष 25152, डिवीजन द्वितीय में 160518 के सापेक्ष 20731, डिवीजन तृतीय में 121161 कुल उपभोक्ता के सापेक्ष 18890 उपभोक्ता ने ही पिछले माह बिल जमा कराया है.
2206 लाख रुपये की हुई वसूली
अगस्त 2024 में कुल 2206 लाख रुपये की वसूली हुई है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान नगरीय क्षेत्र के डिवीजन प्रथम का है. डिवीजन प्रथम में कुल 25152 उपभोक्ताओं से 1131 लाख रुपये की वसूली हुई है. डिवीजन द्वितीय में 433 लाख, डिवीजन तृतीय में 375 लाख तथा हर्रैया डिवीजन में कुल 267 लाख रुपये की ही वसूली हो सकी है.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क