Faizabad धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में केस, आरोपी पति, पत्नी सहित एक अन्य का चालान
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने पति पत्नी सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली क्षेत्र के नुवावा बैदरा रतनपुर तेंदुआ निवासी प्रधान रामजियावन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले में धर्म परिवर्तन करने के आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की है.
तहरीर में बताया है कि अपने मित्र रवींद्र तिवारी निवासी मंगारी बीकापुर के साथ शाम करीब तीन बजे खजुरहट चौराहे पर घरेलू सामान खरीदने के बाद चाय की दुकान पर बैठकर चाय पीते हुए अपनी बीमारी और परेशानी की चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी मोतीलाल पासवान निवासी कोरो राघोपुर थाना हैदरगंज आ गये और उन लोगों की बातों को सुनते रहे. फिर मोतीलाल पासवान ने कहा कि मेरे साथ चलो प्रभु इसू मसीह की प्रार्थना सभा में शामिल होने पर सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.
सभी प्रार्थना सभा वाले कमरे पहुंचे, अंदर मोतीलाल की पत्नी मीरा कुमारी व मोतीलाल का मित्र दिलीप कुमार निवासी रौहारी थाना हैदरगंज कमरे में बैठे हुए 20-25 पुरुष बच्चे व महिलाओं को हिंदू देवी देवताओं के प्रति भड़का रहे थे और आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे. सभी को ईसाई धर्म स्वीकार करने की शपथ दिलवा रहे थे.
आरोपी पति, पत्नी सहित एक अन्य का चालान
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के नुवावा बैदरा निवासी राम जियावन की तहरीर पर धर्म परिवर्तन करने के आरोपी मोती लाल पासवान एवं उनकी पत्नी मीरा कुमारी निवासी कोरोराघवपुर थाना हैदरगंज एवं दिलीप कुमार निवासी रौहारी थाना हैदरगंज के विरुद्ध धारा 131 न्याय संहिता व 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधिनियम 2021 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है. आरोपियों के पास से बाइबिल, ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तके, ढोलक, इलेक्ट्रॉनिक साउंड, पोडियम स्टैण्ड, माइक, खंजडी क्रास बना हुआ पटका, वाद्य यंत्र सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क