Samachar Nama
×

Faizabad एडीए करेगा परिक्रमा मार्गों का सुंदरीकरण, बनेंगे पांच आधुनिक शौचालय 
 

Faizabad एडीए करेगा परिक्रमा मार्गों का सुंदरीकरण, बनेंगे पांच आधुनिक शौचालय 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पंचकोसी परिक्रमा मार्ग व 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के सुदरीकरण का काम अयोध्या विकास प्राधिकरण करेगा. दोनों मार्गों के लिए 17 करोड़ व 12 करोड़ की धनराशि भी आवंटित कर दी गई है. दोनों मार्गों का चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है. दोनों परिक्रमा मार्गों के ले-आउट के बाद सुदरीकरण पर काम शुरू कराया जाएगा. हालाकि सबसे पहले इन दोनों ही परिक्रमा मार्गो पर शासन की ओर से स्वीकृत चार सौ करोड़ की राशि से भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू होगी और भूमि -भवन स्वामियों को भुगतान करने के बाद भूमि/भवन की रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व उपनिदेशक राजेन्द्र प्रसाद बताते हैं कि अयोध्या में तीर्थ यात्रियों के लिए पांच आधुनिक शौचालयों के निर्माण के अलावा राम पैड़ी में म्यूरल आर्ट वर्क की मंजूरी के साथ अगणित बजट क्रमश ढ़ाई करोड़ व एक करोड़ 33 लाख का आवंटन कर दिया गया.
एक करोड़ 33 लाख की लागत से राम पैड़ी पर म्यूरल आर्ट वर्क का कार्य एडीए की ओर से कराया जा रहा है. इसके विपरीत इस काम के लिए एडीए की ओर से नामित एजेंसी की निदेशक मीनाक्षी पायल का कहना है कि उन्हें 12 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल का काम दिया गया है. यहां पहले 11 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भवनों के जीर्णोद्धार का काम नागेश्वर नाथ मंदिर के दाएं- बाएं कराया जा चुका है. दूसरे चरण में सम्बन्धित क्षेत्रफल के अवशेष हिस्से में प्राच्य विधि से कार्य कराया जा रहा है. बताया गया कि अब करीब 50 प्रतिशत यानी छह हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में काम पूरा हो गया है.
चार मंदिरों में पहाड़ का काम पूरा किया

पर्यटन विभाग की ओर से राम पैड़ी के अतिरिक्त पांच मंदिरों में पहाड़ की योजना पर भी काम चल रहा है. हनुमानगढ़ी व कनक भवन के अलावा जानकी महल एवं दिगम्बर अखाड़ा में पहाड़ का काम पूरा हो गया है. वहीं राजद्वारे में यह काम होना बाकी है. करीब सवा दो करोड़ की इस योजना की कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम की विद्युत यूनिट है.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story