उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क वाल्टरगंज पुलिस ने 4189.90 क्विंटल चावल हड़पने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि चावल लादकर थानाक्षेत्र के गाऊखोर में स्थित एक राइस मिल से निकला ट्रक चार दिन बाद भी गन्तव्य तक नहीं पहुंचा. काफी प्रयास के बाद भी ट्रक व उससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुरानी बस्ती के पांडेय बाजार निवासी मिल मालिक उमाशंकर गुप्ता ने तहरीर में बताया कि गत सात को उनके राइस मिल से एक ट्रक पर 1615 बोरी चावल (वजन 419.90 क्विंटल) लादकर गंगारामपुर पश्चिम बंगाल जाने के लिए निकला था. पांच दिन बाद भी चावल पश्चिम बंगाल नहीं पहुंचा. इस बारे में जब ट्रक के चालक से बात हुई तो उसने बताया कि उससे आठ को ही मालिक ने चावल सहित ट्रक दूसरे चालक को देकर हमें ट्रक से उतार दिया था. इसके बाद राइस मिल के मालिक ने ट्रक मालिक से फोन करके जानकारी चाहा, लेकिन उससे संपर्क नहीं हुआ. मिल मालिक ने ट्रांसपोर्ट के मालिक से फोन पर बात किया तो उसने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्हें शक है कि ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक एवं ड्राइवर ने मिलकर चावल को हड़प लिया है. प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अशोक जायसवाल ट्रांसपोर्ट मालिक निवासी ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर, मोहम्मद इब्राहिम निवासी बड़हरा बराईपुर महाराजगंज और घनश्याम जायसवाल निवासी बेलवा रामजस दुबे कुशीनगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
परचून की दुकान में ताला तोड़कर चोरी
कस्बे में बीती रात चोरों ने एक परचून की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो पुलिस को दी. प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक दुबे ने बताया सूचना पर पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी है.दुकानदार अहमद अली ने बताया कि देर रात दुकान बंदकर घर चला गया और सुबह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था.दुकान से 5-7 हजार रुपये का खाद्य पदार्थ काजू, बादाम लगभग 40 हजार रुपये नोट और सिक्के गायब थे. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क