Samachar Nama
×

Faizabad राम व भक्ति पथ के लिए दिसम्बर की समय सीमा तय, अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन नगरी बनाने के अफसर निर्माणाधीन कार्यों के प्रति व्यक्तिगत रुचि लें मुख्य सचिव
 

Basti  चार ब्लॉकों के संकुल शिक्षकों ने वापस लिए त्यागपत्र


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र ने  यहां आकर कर अयोध्या को विश्व स्तरीय धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए विजन डाक्यूमेंट डेवलपमेंट/गतिमान परियोजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की. आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई बैठक में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति एवं विकास कार्यो के सम्बंध में मुख्य सचिव के समक्ष बिन्दुवार प्रस्तुतीकरण किया . इस मौके पर मुख्य सचिव ने भक्ति पथ व राम पथ निर्माण की निर्धारित डेड लाइन दिसम्बर 2023 में कोई छूट नहीं दी. उन्होंने कहा कि आने वाले छह माह बहुत महत्वपूर्ण है.

जनवरी 2024 में श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला की प्रतिष्ठा होनी है, जिससे अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में भारी वृद्वि होगी. उन्होंने हिदायत दी कि अगले दो महीने बरसात के हैं जिसमें काम बाधित हो सकता है. इस स्थिति में निर्माणाधीन रामपथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ के निर्माण में अधिक से अधिक मानव संसाधन बढ़ाकर दिन रात दोनों शिफ्टों में कार्य को तेजी से पूरा किया जाय. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अयोध्या धाम में निर्माणाधीन कार्यो में व्यक्तिगत रूचि रखते हुये कार्य कराएं. मुख्य सचिव ने देश विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, सभी धर्मशालाओं एवं होम स्टे की सुविधा की उपलब्धता के लिए आनलाइन पोर्टल बनाने व व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया. उन्होंने अयोध्या में प्रस्तावित टेन्ट सिटी को विकसित करने एवं यातायात सुगम बनाने के लिए चलायी जा रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने श्रद्वालुओं को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक बेहतर कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया.
अन्तरराज्यीय बस अड्डे के सामने बनेगा अंडरपास मुख्य सचिव मिश्र ने हाइवे पर निर्मित बस स्टाप को विकसित करने व उसके सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अण्डर पास बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह अयोध्या धाम के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करायी जाएंगी. उन्होंने प्रस्तावित छह प्रमुख प्रवेश द्वारों में भूमि अर्जन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कर वहां पर मूलभूत सुविधाओं पार्किंग व फूड कोर्ट के साथ भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण कराने का निर्देश दिया., उन्होंने अयोध्या को स्वच्छ एवं सुन्दरतम नगरी के रूप में विकसित करने के लिए इन्दौर की भांति डोर टू डोर शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन का निर्देश दिया. उन्होंने मण्डलायुक्त से कहा कि जिन भी प्रोजेक्ट/सरकारी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है, उनकी एक लिस्ट बना कर कार्य पूर्ण होते ही उनका संचालन सुनिश्चित करें. इसके साथ सभी प्रोजेक्ट में अयोध्या की ब्राडिंग करते हुये अयोध्या की भावना को विकसित किया जाय.
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने परियोजनाओं में आने वाली समस्याओं की जानकारी दी . पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने आगामी सावन मास मेले के दृष्टिगत अयोध्या में निर्माणाधीन रामपथ तथा सुरक्षा संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया. नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष एडीए विशाल सिंह ने विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी. बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, प्रमुख सचिव सिंचाई, प्रमुख सचिव परिवहन सहित अन्य प्रमुख विभागों को प्रमुख सचिव एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे.
राम पथ पर 15 व भक्ति पथ पर हुआ कुल 35 प्रतिशत काम मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया. इस दौरान राम पथ पर 15 व भक्ति पथ पर 35 प्रतिशत के अलावा जन्मभूमि पथ पर 88 प्रतिशत काम पूरा होने की जानकारी दी गयी. मुख्य सचिव मिश्र ने गुप्तारघाट के फेस-1, फेस-2, फेस-3 की विकास परियोजनाओं व गुप्तार घाट से राजघाट तक बंधे का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट के अलावा नयाघाट सहित विभिन्न घाटों एवं प्रमुख स्थलों का भी निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने गुप्तारघाट में छायादार वृक्षों को रोपण करने के निर्देश के अतिरिक्त सभी घाटों को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्माणाधीन मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग व रनवे का निरीक्षण किया जिसमें रन-वे का कार्य पूर्ण हो गया है तथा एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य अंतिम चरण में है. निर्माण कार्यो की प्रगति की सराहना की. इसके पश्चात अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सूर्यकुण्ड का निरीक्षण किया तथा प्राधिकरण द्वारा अयोध्या धाम में कराए जा रहे विभिन्न पौराणिक कुंडो के सुंदरीकरण के कार्यो की सराहना की.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story