उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर परिसर में बनने वाले 110 बेड के ट्रामा सेंटर के निर्माण के संबंध में प्राचार्य ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने अब तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए नक्शे के अनुरूप निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए.
बैठक में प्राचार्य डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि ट्रामा सेंटर में मरीजों की सुविधा को देखते हुए रैंप अनिवार्य रूप से बनवाया जाए. ऐसा प्रावधान किया जाए कि भवन पुराने भवनों से भी जुड़ा रहे. शव रखने के लिए एक कक्ष बनाया जाए, जहां लावारिश शवों को कुछ देर तक रखा जा सके. चिकित्सकों के लिए भी अलग से कक्ष बनाया जाए. इसके अलावा संस्था को ट्रामा सेंटर का निर्माण समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए गए. इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक में उप प्राचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा, सीएमएस डॉ अरविंद सिंह, डॉ आनंद शुक्ला, डॉ विनोद आर्या आदि मौजूद रहे.
अस्पताल में यूरोलॉजिस्ट से कराएं इलाज
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में अब यूरोलॉजिस्ट की तैनाती हो गई है. बृहस्पतिवार को यूरो सर्जन व यूरोलॉजिस्ट डॉ शशांक वर्मा ने ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज किया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बृहस्पतिवार को वह ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

