Faizabad अस्पताल में बच्चे को लगा करंट, करंट की सूचना पर अस्पताल की बिजली काटी

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जिला अस्पताल में दोपहर करीब एक बजे उस वक्त भगदड़ मच गई, जब ब्लड बैंक के निकट स्थित एक विद्युत पोल में उतर करंट की चपेट में आकर एक बालक चिल्लाने लगा. गनीमत रही कि करंट का झटका हल्का लगा, जिससे बालक बाल-बाल बच गया. लेकिन आनन-फानन में अस्पताल की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई और करीब बीस मिनट तक अस्पताल परिसर अंधेरे में डूबा रहा.
मवई थाना क्षेत्र के बघेड़ी निवासी अमरेश पत्नी के साथ जिला अस्पताल आए थे. इलाज कराने के बाद वह ब्लड बैंक के पास ही बैठे थे. तभी उनका छह वर्षीय पुत्र रितिक खेलते हुए लोहे के विद्युत पोल के बाद चला गया और खंभे से छू गया और करंट की चपेट में आ गया. उधर से गुजर रहे रविकांत ने उसे गमछे से छुड़ाया तो बच्चे व परिजन भी चीखने-चिल्लाने लगे और आसपास के लोगों में भी भगदड़ मच गई. आनन-फानन में बच्चे को इमरजेंसी पहुंचाया गया.
करंट की सूचना पर अस्पताल की बिजली काटी करंट लगने की सूचना पर जिला अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई तो पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया. इमरजेंसी ओपीडी में टॉर्च की रोशनी में इलाज शुरू किया गया. जबकि, वार्डों से लेकर ओपीडी तक भीषण गर्मी में हाहाकार मच गया. इलेक्ट्रीशियन ने ब्लड बैंक के उक्त पोल की विद्युत आपूर्ति काटकर करीब बीस मिनट बाद आपूर्ति बहाल की तो सभी ने राहत की सांस ली. बच्चे को भी इलाज कर घर भेज दिया गया.
बालक को करंट का मामूली झटका लगा था, कोई दिक्कत नहीं हुई. अधिक समस्या न होने से उसे भर्ती भी नहीं किया गया. वहीं, मरम्मत करके आपूर्ति बहाल की गई है.
-डॉ.बृज कुमार,सीएमएस
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क