Samachar Nama
×

Faizabad गोसंरक्षण में लापरवाही पर सात बीडीओ का वेतन रोका
 

Faizabad गोसंरक्षण में लापरवाही पर सात बीडीओ का वेतन रोका


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गौ संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. यह बातें डीएम प्रियंका निरंजन ने कही है. कलक्ट्रेट सभागार में  आयोजित गौ संरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में 5-5 गौशाला संचालित न करने पर नाराजगी व्यक्त किया. बस्ती सदर, सॉऊघाट, कप्तानगंज, कुदरहा, बनकटी, सल्टौआ व बहादुरपुर में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित बीडीओ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया.
पूर्व में 114 गौशालाए संचालित थी लेकिन वर्तमान में केवल 56 ही सक्रिय हैं. डीएम ने नपा एवं नगर पंचायत क्षेत्र में शाम सात बजे के बाद अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ने को कहा है. कहा है कि कैटिल कैचर का उपयोग करते हुए पशु पकड़े जाएं तथा निकट के गौशाला में रखे जाएं. बताया कि शासन के निर्देशानुसार कम से कम 25 पशु रखने पर एक गोसेवक की तैनाती होगी. उन्हें मानदेय दिया जाएगा.

समीक्षा बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद्र, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी तिवारी, उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे, जीके झा, आनंद श्रीनेत, गुलाबचंद, सभी बीडीओ व पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story