Samachar Nama
×

Faizabad भाषण में नंदिनी व देशभक्ति गीत में उज्ज्वल अव्वल रहे
 

Faizabad भाषण में नंदिनी व देशभक्ति गीत में उज्ज्वल अव्वल रहे


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में पशुपालन महाविद्यालय के आडिटोरियम में भाषण, पेंटिंग, नृत्य, देशभक्ति गीत एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई.

हिंदी भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी को प्रथम, अंश सिंह को द्वितीय स्थान मिला. अंग्रेजी भाषण में पुष्पित जोशी को प्रथम व शुभांकर द्वितीय स्थान पर रहे. नृत्य में फोर स्टेट ग्रुप प्रथम, श्रेयम द्वितीय, विदुषी एवं प्रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया. देशभक्ति गीत में उज्ज्वल नायक व अभिषेक त्रिपाठी ने प्रथम स्थान तो प्रांजुल ने द्वितीय व साक्षी त्रिपाठी ने तृतीय स्थान हासिल किया. निबंध प्रतियोगिता में अरुण आर्या प्रथम, कौलेश कुमार द्वितीय व अंश सिंह को तीसरा स्थान मिला. कविता में नंदिनी सिंह को प्रथम, खुशिका अरोड़ा, साक्षी त्रिपाठी व अंश सिंह को दूसरा व अजीत कुमार सिंह को तीसरा स्थान मिला.
पेटिंग प्रतियोगिता में स्पर्श गुप्त को प्रथम, अनुपमा सिंह व कोमल को दूसरा स्थान, अतुल सिंह व वृंदा वर्मा को तीसरे स्थान पर सफलता मिली.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क
 

Share this story