
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रौनाही थाना क्षेत्र के जगनपुर में तीन बच्चों की मां ने पति पर जबरन तलाक देने का आरोप लगाया है. उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है।जगनपुर निवासी सरफराज अहमद कुरैशी ने नौ साल पहले शाहरीन बानो को कोर्ट में लालच देकर उससे शादी की थी। कुछ साल बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पति ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि शाहीन बानो को तहसील दिवस में न्याय की गुहार लगानी पड़ी.
शाहरीन बानो का आरोप है कि नौ साल पहले वह मंगलसी गांव स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करती थी। इसी बीच सरफराज अहमद कुरैशी ने मुझे बहला-फुसलाकर कोर्ट में शादी करा दी। कुछ साल बाद वह दिन-ब-दिन पीटने लगा और अब तलाक जबरन तलाक देने का दबाव बनाता है। तलाक नहीं होता तो दो दिन तक कमरे में भूखे-प्यासे रखा जाता था। किसी तरह थाना और तहसील का दिन आ गया। एसएसआई रौनाही शमशाद अली ने बताया कि मामले की जांच के बाद पीड़िता की मदद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क