Samachar Nama
×

Faizabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे लता चौक का लोकार्पण
 

Faizabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे लता चौक का लोकार्पण


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सुर सामाग्री भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में निर्माणाधीन चौक एवं उद्यान का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वर्चुअल रीति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद  अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लता स्मृति चौक का निरीक्षण किया.
24 सितम्बर निर्माण पूरा करने की डेडलाइन तय कर दी गई है. इन अधिकारियों ने एडीए के उपाध्यक्ष व नगर आयुक्त विशाल सिंह को अन्य आवश्यक निर्देश देते हुए पूरे चौक को भव्यता प्रदान करने व उसकी साज-सज्जा का निर्देश भी दिया.

स्मृति स्थल से रामकथा पार्क के बीच बनेगा ग्रीन कारीडोर
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में निर्माणाधीन चौक एवं उद्यान का लोकार्पण समारोह रामकथा पार्क में ही आयोजित किया जाएगा. यह समारोह पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भावसुमनांजलि अर्पित करने के साथ मुख्यमंत्री योगी का भी सम्बोधन होगा. इसके चलते स्मृति स्थल से लेकर रामकथा पार्क के बीच ग्रीन कारीडोर बनाने की तैयारियां शुरू हो गयी है. छठवें दीपोत्सव मेला के साथ 28 सितम्बर की तैयारियों को लेकर विशेष रुप से बैठक की गयी और अलग-अलग विभागों को उनसे सम्बन्धित कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी.


फैजाबाद न्यूज़ डेस्क

Share this story