
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क यूपी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीन फील्ड टाउनिशप नव्य अयोध्या के विकास का श्रीगणेश हो गया. इस योजना का पहला टेंडर खुल गया. 108 करोड़ का टेक्निकल टेंडर खुलने के साथ ही इस योजना का विकास शुरू हो जाएगा. सर्किट हाउस में नियोजन समिति की बैठक में योजना से जुड़ी 49 आपत्तियों को भी निस्तारित कर दिया गया है.
आवास विकास परिषद के एक्सईएन ओपी पांडेय ने बताया कि सभी आपत्तियां बरेहता माझा गांव की ही थीं. किसी की जमीन तो किसी का मकान न अधिग्रहीत किया जाय ज्यादातर यही आवेदन थे. ऐसे में मकान वाली आपत्तियों को ही कुछ राहत दी गई है. आवास विकास आयुक्त नीरज शुक्ल की अध्यक्षता में पहले दिन की बैठक पूरी की गई. सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक लोगों ने अपने-अपने तर्क रखे. इस मौके पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर एडीएम एफआर की मौजूदगी रही. भी बैठक होगी. चीफ इंजीनियर डीडी सिंह, टाउन प्लानर संजीव कश्यप शामिल रहे.
लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर रामनगरी अयोध्या में सरयू तट पर 14 सौ 7 एकड़ में विकसित हो रही ग्रीन फील्ड टाउनिशप में अब टेंडर के साथ ही जमीनों का आवंटन भी शुरू हो जाएगा. इसमें आम आदमी के रहने का सपना भी पूरा हो सकेगा. आवास विकास ने इसमें आम लोगों के लिए भी जमीनें व बहुमंजिला इमारत बनाने का प्लान किया है. ग्रुप हाउसिंग, ईडब्लूएस, एलआईजी हाउस भी उपलब्ध रहेगा. मल्टी यूनिट प्लाट भी आवंटित किए जाएंगे. मतलब निम्न, मध्यम व उच्च वर्ग सभी को ध्यान में रखते हुए प्लान विकसित किया जा रहा है.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क