Samachar Nama
×

Durg  घर से मेला घूमने निकली युवती की मिली लाश, हत्या की आशंका

Bilaspur  हत्याकांड: शराब पीने का विरोध करने पर हत्या, तीन आरोपियों को आजीवन कारावास

 छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, घर से मेला घूमने गई एक युवती की एक सप्ताह बाद सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलि स मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी दिव्या पैकरा पिता मांदा पैकरा उम्र 18 वर्ष बचपन से ही दिमागी रूप से कुछ कमजोर थी. वह ठीक से बोल नहीं पाती थी, लेकिन घरेलू काम आसानी से कर लेती थी.

बगल के गांव उमको में  6 से 8 15 तक घिर्रा मेला लगा था. इसमें क्षेत्र के सभी लोग घूमने गए थे. 6 15 को दिव्या भी मेला घूमने के नाम से घर से निकली थी. लेकिन देर शाम तक घर नही लौटी तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर 9 15 को परिजन द्वारा कुसमी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. फिर पुलिस भी अपने स्तर से युवती का पता लगा रही थी. इसी बीच  की सुबह ग्राम उमको से लगे ग्राम कसई बहेरा व करमी के बीच बने कच्चे रास्ते में जंगल किनारे मवेशी चरा रहे कुछ ग्रामीणों ने नाले में एक युवती की क्षत-विक्षत हालत में लाश देखी. इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे व मृतिका की शिनाख्त दिव्या के रूप में की. कुसमी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मृतिका के सिर पर गहरे चोट का निशान था. शव 6-7 दिन पुराना लग रहा था. प्रथम दृष्टया मृतिका के सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.


दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!

Share this story

Tags