Durg जिला अस्पताल से सिलेंडर चुरा कर एटीएम काटे थे मेवात गैंग के चोर, हुडको के दो और बोरसी के एक एटीएम में की थी चोरी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, पुलिस ने भिलाई से राजनांदगांव देवरी तक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इससे आरोपियों की कार की पहचानने में सफलता मिली. पुलिस का सबसे बड़ा क्लू टावर डंप में मिला. नंबर को ट्रेस करने पर मेवात हरियाणा का मिला. एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर टीम हरियाणा रवाना की गई.
चारों आरोपियों का अलग-अलग काम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चारों आरोपियों का काम अलग-अलग बंटा हुआ है. एक गैस कटर से एटीएम काटता है तो दूसरा उसमें पानी डालते रहता है. एक आरोपी बाहर निगरानी करता है. एक कार में रहता है. काम होते ही सभी भाग निकलते हैं.
गैस कटर से 10 मिनट में काट दिया एटीएम और भाग निकले
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी 2 महीने पहले ही जेल से छूटे थे. दूसरे राज्य महाराष्ट्र मुंबई, असम, तमीलनाडू में एटीएम लूट चुके है. गुगल मैप से रैकी करने के बाद आरोपी 26 अगस्त को करीब 9.30 बजे कार से भिलाई पहुंचे. कार में चार लोग सवार थे. पहले दुर्ग जिला अस्पताल से गैस सिलेंडर की चोरी की. इसके बाद बोरसी गए. वेल्डर निसार ने करीब 15 मिनट में एटीएम को काट दिया. फिर वहां से हुडको पहुंचे. जहां एसबीआई को दो एटीएम को काटा. करीब 35 लाख रुपए लेकर भाग गए.
एटीएम चोरी के मामले में मेवात से दो आरोपी पकड़ाए है. आरोपियों के कब्जे से रिकवरी हुई है. मामले का आज खुलासा करेंगे.
शलभ सिन्हा, एसपी दुर्ग
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!