
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, रिसाली नगर निगम के वार्ड 23 प्रगति नगर के रहवासियों को इस बार बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना होगा. स्थानीय पार्षद धमेंद्र भगत के अथक प्रयास से वार्ड में बहने वाले सभी नाले की सफाई करा दी गई है, जिससे बरसात के समय में किसी भी घरों में जलभराव की समस्या ना उत्पन्न नहीं होगी.
पार्षद धर्मेंद्र भगत ने बताया कि विगत वर्षो सेें प्रगति नगर रिसाली के कई क्षेत्रों हर बार बारिश के समय नालों का सड़कों पर बहने लगता था. इसकी वजह से उन्होंने अपने कार्यकाल में उन नालों पर बने छोटे पुलिया को तोड़कर नई पुलिया का निर्माण करा दिया है, जिससे इस बरसात में जलभराव की स्थिति ना उत्पन्न हो. साथ ही उन्होंने निगम प्रशासन से मांग की है कि नाले का पूर्ण सीमेंटकरण कर एक व्यवस्थित नाला बनाया जाए. सीमेंटीक्रण होने के बाद क्षेत्र की जनता को विगत वर्ष की भांति समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
फिलहाल क्षेत्र में नालों का चैन माउंटिंग के द्वारा पूर्ण सफाई व चौड़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है.
एसपी ने नंदिनी थाने का किया निरीक्षण
दुर्ग एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने नंदिनी थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से जांच करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसपी ने थाने के मालखाना, हवालात व थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया. एसपी ने थाना प्रभारी राजेश मिश्रा से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली. एसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने को कहा. उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एएसपी ग्रामीण अंनत साहू, आईपीएस प्रभात कुमार उपस्थित थे.
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!