Durg बेटी की शादी कराने मैरिज होम गए , इधर घर में चोरी, जेवरात व नगदी समेत 4 लाख की चोरी

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, बेटी की शादी करने गए पिता के घर से चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण समेत 4 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया. परिवार को घटना की जानकारी तड़के हुई. जब विदाई के बाद परिवार लौटा. शिकायत भिलाई-3 पुलिस ने धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती वार्ड हथखोज निवासी भीखु राम बंछोर (64 वर्ष) की बेटी शादी थी. इसके चलते शादी कार्यक्रम उमदा सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया. इसके पूरा मकान में ताला लगाकर सामुदायिक भवन चला गया. शाम 5 बजे प्रार्थी की बेटी गाय को बांधने और घर की लाइट जाने आई. इसके दोबार ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल पहुंच गई. सुबह करीबन 3 बजे पूरा परिवार अपने घर पहुंचा. उस दौरान गेट का ताला टूटा मिला. अंदर देखा तो अलमारी में रखे दो सोने का मंगसूत्र लाकेट, दो जोड़ी सोने की कान की बाली, दो जोड़ी सोने की टाप्स, 6 जोड़ी चांदी की पायल,लगभग 1200 ग्राम के चांदी के सिक्के और कीपैड मोबाइल समेत 46000 रुपए की नकदी भी गायब मिली. प्रार्थी के मुताबिक चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण की कीमत करीब 4 लाख रुपए थी.
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!