Samachar Nama
×

Durg  श्रीशिवपुराण: नारी का सम्मान और सद्कर्म करने की नसीहत मनुष्य के जीवन में गृहक्लेश का प्रमुख कारण नारी का अपमान है : पंडित प्रदीप मिश्रा
 

Durg  श्रीशिवपुराण: नारी का सम्मान और सद्कर्म करने की नसीहत मनुष्य के जीवन में गृहक्लेश का प्रमुख कारण नारी का अपमान है : पंडित प्रदीप मिश्रा

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, मुख से ग्रहण किया हुआ जहर मनुष्य को तुरंत मार देता हैं, लेकिन कान से ग्रहण की गई निंदा का जहर मनुष्य को प्रतिदिन मारता हैं. यह बात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एकांतेश्वर महादेव कथा के पांचवे दिन कही.
सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग कहते हैं सभी विवाद की जड़ नारी होती हैं. मां सीता के कारण रामायण और द्रौपदी के कारण महाभारत हो गया. दुनिया ने हमेशा मां सीता और द्रौपदी को दोष दिया हैं, लेकिन सत्य यह हैं की नारी के अपमान के कारण महाभारत और रामायण हुआ है. जब-जब नारी का अपमान होगा तब-तब महाभारत और रामायण होती रहेगी. मनुष्य के जीवन में गृहक्लेश का भी प्रमुख कारण नारी का अपमान ही है.
संगत का विशेष असर

मनुष्य जीवन में संगत का महत्व बताते हुए प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप ने कहा कि मनुष्य को सदा अच्छे लोगों की संगत में रहना चाहिए. भक्ति, सेवा, समर्पण करने वालों के साथ रहना चाहिए और निंदा, पाप करने वालों से सदैव दूरी बनाकर रखनी चाहिए. रावण के पास धन, संपदा, वैभव, वंश, सत्ता, सोने की लंका, विशाल सेना सब थी लेकिन उसका विनाश हो गया क्योंकि उसके पास अच्छी संगत नही थी. अच्छे और सद्कर्म कर्म वालों के महत्तव को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा की भोजन की पंगत भले छूट जाए लेकिन अच्छे लोगों की संगत नही छूटनी चाहिए.
भीड़ बढ़ाने के लिए नही, भक्ति बढ़ाने के लिए होती है कथा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा सुनने आए श्रद्धालुओं से कहा कथा में भीड़ बढ़ाने नहीं, भक्ति बढ़ाने आना चाहिए. पूर्ण श्रद्धा के साथ कथा श्रवण करनी चाहिए. जिस प्रकार मोबाइल, टेलीविजऩ और बैंक की सेवा प्राप्त करने के लिए बैलेंस रिचार्ज करवाना एवं बैलेंस चेक करवाना जरुरी होता हैं वैसे ही जीवन का आनंद लेने के लिए भक्ति का बैलेंस भी चेक करते रहना चाहिए और समय-समय पर बैलेंस रिचार्ज करवाते रहना चाहिए. अगर भक्ति का बैलेंस खत्म हो जाएगा तो परेशानियों का मैसेज आने लगेगा. जैसे मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने पर मोबाइल कंपनी के मैसेज आने लगता हैं. भिलाई के एक इलेक्ट्रिक दुकान का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के मोबइल फोन के बैटरी चार्ज करने के लिए उसने चार्जिंग पॉइंट्स बनाया है, ठीक उसी प्रकार ये कथा भक्तों का चार्जिंग पॉइंट्स हैं.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story