Samachar Nama
×

Durg  रिटायर कर्मी हमारे सोसाइटी का हिस्सा:परगनिहा, बीएसपी को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने दी 27 रिटायर कर्मियों को विदाई
 

Durg  रिटायर कर्मी हमारे सोसाइटी का हिस्सा:परगनिहा, बीएसपी को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने दी 27 रिटायर कर्मियों को विदाई


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने माह अप्रैल 2023 में सेवानिवृत्त अपने 27 सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी. सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक परगनिहा व समस्त पदाधिकारियों ने 1986 से 2001 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी .

इन रिटायर कर्मियों में प्लेट मिल से भोज कुमार वर्मा, एसके भट्टाचार्य,जयराम यादव, एपी मिश्रा, ब्लास्ट फर्नेस से नोहर सिंह, अर्जुन सिंह देशमुख, सुदामा मिश्रा, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से दिलीप कुमार लोखंडे, रंजीत कुमार,रविंद्र साहू,डीएस देवांगन,प्लांट वेहिकल पूल से रामनिवास सेंगर, मशीन असेंबली एंड री इंजीनियरिंग शॉप-1 से बी मधुसूदन राव, डी मोहनराव, घुरउ राम उरांव,यशवंत कुमार आठे, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट से यशवंत कुमार, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से रमेश, टाउनशिप इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल विभाग से बिसौहा राम लारेंद्र, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सुरेश कुमार गजभिए, ओर हैंडलिंग प्लांट से बसंत कुमार चंद्राकर, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से दयाशंकर सिंह, मेन स्टेप डाउन सब स्टेशन-2 से गोपाल इंगोले, एसीडब्ल्यूई से टी. लक्ष्मैया, फायर ब्रिगेड से बलबीर सिंह तोमर, आरटीएनआर शॉप से राजू लाल और इंस्ट्रूमेंटेशन से फूल चंद्र कुमार साहू शामिल हैं. समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घ सेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के उपरांत साथी अपने आप को अकेला न समझें, ये सभी साथी हमारे परिवार का पहले भी हिस्सा थे और आगे भी रहेंगे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर , सुदीप बनर्जी, नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story