
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, नगर देवांगन समाज के बैनर तले रंग पंचमी का पर्व पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य हेमंत देवांगन एवं नगर अध्यक्ष बलदाऊ भाले, उपाध्यक्ष अनिल भाले ने मां परमेश्वरी पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम को गति देते हुए ग्राम दतरेंगा की सरस्वती मानस मंडली ने खूब रंग जमाया. आकर्षक झांकी सधा हुआ नृत्य सुमधुर गायन और अच्छी मंच सज्जा ने सबका मन मोह लिया. मंचीय कार्यक्रम में नगर के सात देवागन को महामूर्ख की उपाधि देकर उनका सम्मान किया गया. जिसमें विजय देवांगन, कृष्णा भाले, जनक देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, सीताराम देवांगन, तीरथ राम देवांगन, गोवर्धन देवांगन को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया. हेमंत देवांगन ने अपने संबोधन में कहा की पूर्व होली के मुकाबले अब होली की गुणवत्ता में सुधार तो आया है, मगर होली का यह सामाजिक पर्व घरों तक सिमट कर रह गया है. इसलिए इसे व्यापकता देने होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. दानदाताओं का भी सम्मान किया गया. राज देवांगन, ललित, कमल देवागन, भागेश, छोटेलाल देवांगन, केवल देवांगन, कौशल देवांगन, प्रमोद देवागन, बलराम देवांगन, संतोष देवांगन, महिला समाज अध्यक्ष प्रीति, सेवती, पूर्णिमा, जानकी मौजूद रहे.
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!