Durg सांसद का आरोप, चारा घोटाले से बड़ा छत्तीसगढ़ का गौठान घोटाला, बघेल बोले-पार्टी का आदेश हुआ तो सीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, गौठान चलबो पोल खोलबो अभियान के तहत पाटन विधानसभा क्षेत्र के गौठानों का जायजा लेने के बाद सांसद विजय बघेल ने आरोप लगाया कि बहुचर्चित चारा घोटाला से भी बड़ा गोठान घोटाला है. उन्होनें यह भी कहा कि अगर पार्टी का निर्देश मिलता है तो वे पाटन से मुख्यमत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं.
गोठान निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि गौठान में गाय तड़प-तड़प कर मर रही है. कुत्ते हड्डी लेकर बैठे हैं. गौठान के नाम पर जो पैसा शासन खर्च कर रहा है, वह कहां जा रहा है. गोबर से दीपक बनाने के नाम पर गौठान में 18 माह पहले मशीन पहुंची, अब तक वह बंद पड़ी है. बिजली कनेक्शन ही नहीं है गौठान में.
दो बारे हारे, एक बार हराया भूपेश को
पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी निर्देश दे तो वे मुख्यमंत्री के खिलाफ पाटन से चुनाव लडऩे को तैयार हैं. दोनों बघेल पारंपरिक प्रतिद्व्दी रहे हैं. दोनों के बीच तीन बार मुकाबला हुआ है.
जिसमें एक बार उन्होंने भूपेश बघेल को हराया है.
ड्रीम प्रोजेक्ट का हाल
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गौठान प्रोजेक्ट को ग्राम पहंदा में मॉडल के तौर पर उद्घाटन किया. इसे आदर्श गौठान का नाम दिया गया. वहां अब गायों की हड्डी नजर आ रही है. गौठान में गोबर खरीदी केद्र में जो व्यवस्था होनी चाहिए, वह भी देखने को नहीं मिलती. सांसद से जब पूछा गया कि भाजपा शासन काल में 17 हजार गायों की जान गई थी. ऐसा कांग्रेस का कहना है. इस पर सांसद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल का डाटा पेश करेंगे तो उनका टाटा हो जाएगा.
पत्थर की तरह ठोस है खाद
गौठान में तैयार किए गए वार्मिंग कम्पोस्ट खाद को किसान को देने की बात कही जा रही है. पाटन में किसानों ने बताया कि किस तरह से गौठान का वार्मिंग कम्पोस्ट खाद पत्थर की तरह हो गया है. इसे किसानों को जबरदस्ती दिया जा रहा है. एक पैकेट में 30 किलो के स्थान पर 7 से 12 किलो तक खाद कम मिल रहा है. एक एकड़ जमीन के लिए 900 रुपए का खाद थमाया जा रहा है
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!