Samachar Nama
×

Durg  जीवनदीप समिति कर्मियों को कलेक्टर दर पर मिलेगा मानदेय
 

Durg  जीवनदीप समिति कर्मियों को कलेक्टर दर पर मिलेगा मानदेय


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, जिला चिकित्सालय दुर्ग के जीवनदीप समिति कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष व कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की अध्यक्षता में  टेलीमेडिसीन कक्ष में हुई. बैठक में जिला अस्पताल को सर्व-सुविधायुक्त बनाने की दिशा में कार्ययोजनाओं पर सहमति दी गई. बैठक में विगत पालन प्रतिवेदन और समिति की आय-व्यय पर चर्चा की गई. इसी प्रकार जीवनदीप समिति के अंतर्गत समिति के कर्मचारियों के मानदेय कलेक्टर दर पर निर्धारित की गई. जिला चिकित्सालय के एमपीएस-बी में स्थापित जनरेटर की ऑटो पैनल की मरम्मत व चिकित्सालय के दूसरे फेस लाइन का केबल स्वीकृति निविदा दर पर क्रय प्रस्तावित किया गया. चिकित्सालय के हमर लैब होल्ड स्टोरेज रूम निर्माण व आईसीयू के लिए हाई-फ्लो सक्शन मशीन क्रय, ड्रायवर भर्ती, ओपीडी काउंटर बढ़ाने, आयुष्मान काउंटर में ऑपरेटर बढ़ाने, मरीजों के फीडबैक लेते रहने व वार्ड ब्वाय की प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गई. बैठक में समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, प्रशांत डोंगावकर, सतीष खुराना, सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ. अरूण साहू, डॉ. अखिलेश यादव मौजूद थे.
लाठी स्पोर्ट्स में उदय महाविद्यालय के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक

उदय महाविद्यालय में संचालित लाठी स्पोर्टस ऑर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ की टीम ने प्रथम साउथ एशियन लाठी स्पोर्टस चैम्पियनशिप 2023 में परचम लहराया. यह प्रतियागिता 8 से 10 सितंबर को पांडिचेरी में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में कुल पांच देश भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं भूटान के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें उदय महाविद्यालय में संचालित क्रिएटिव लाठी स्पोर्टस एकेडमी के चार प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक हासिल किया. जिसमें अर्शवीर, राजवीर सिंह, लवली सिंह ने डेमो में कांस्य एवं फाइट में रजक पदक, अरनव जैसवार ने फाइट में स्वर्ण पदक, अदिती जैसवार ने फाइट में रजक पदक हासिल कर उदय महाविद्यालय को गौरवान्वित किया.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story