Samachar Nama
×

Durg आईजी ने सूखे नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने निर्देश दिए

कार्रवाई

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, नव पदस्थ आईजी रामगोपाल गर्ग ने बुधवार को रेंज के पुलिस अधीक्षकों के बैठक आयोजित की। इस दौरान पूर्व में घटित अपराध व शातिर अपराधियों के बारे में जानकारी लेने के साथ अपराध नियंत्रण पर मंथन किया। इस दौरान उन्होंनें कहा कि किसी भी हाल में अपराध बढ़ने नहीं दिया जाय और न ही अपराधियों, माफियाओं व दबंगों को पनपने दिया जाए। जो भी दोषी हो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने भी कहा गया। अवैध रूप से शराब की बिक्री या फिर परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर इसे भी पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा। एवम जुआ, सट्टा अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की भी बात कही। सायबर अपराध पर नियंत्रण के लिए नवागत आईजी ने कहा कि सभी जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर जन जागरूकता अभियान चलाए। इसके अलावा सभी थानों में डिजिटल बीट पुलिसिंग के तहत स्मार्ट वर्क के साथ पुलिस काम करने, बीट सिस्टम वाइस वाट्स ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। नाइट पेट्रोलिंग में ऑनलाइन मॉनिटरिंग एपल के माध्यम से कार्य करने की बात कही, जिससे नाइट गश्त में चेक अधिकारी द्वारा गश्त करने वाले कर्मचारियों की लोकेशन ट्रेस कर सुचारू रूप से कार्य किया जा सके। बैठक में दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला, बेमेतरा एसपी राम कृष्ण साहू, बालौद एसपी सरजू राम भगत बैठक में शामिल रहे।

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story