Durg गर्मी बढ़ी: इधर महंगाई के चलतेे ग्राहकों के छूट रहे पसीने स्टील के दाम बढे़ तो महंगे हो गए कूलर...

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, गर्मी बढ़ते ही बाजार में पंखा, कूलर, एसी आदि की दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि शुरुआती गरमी होने के कारण बिक्री में तेजी नहीं आई है. इस बार का बाजार पिछले साल के बाजार की तुलना में काफी तेजी दिखाई दे रही है, जिसके चलते दुकानदारों ने स्टॉक ठीक-ठाक बना रखा है और दुकानदारों को उम्मीद है कि पिछले वर्ष से ज्यादा इस बार का कारोबार होगा. इस वर्ष फरवरी माह से ही गर्मी पड़ने की शुरुआत हो गई थी जिसके चलते लोग मार्च के शुरुआती दिनों में ही बाजार कूलर और ऐसी खरीदने पहुंच रहे हैं. तेलीपारा में इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करने वाले एक दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल महीने में जो बिक्री हुई थी, उसके लगभग बराबर बिक्री इस बार के मार्च महीने में हो रही है. हालांकि पंखा, कूलर की कीमतें इस वर्ष बढ़ी हैं. लोकल उत्पादकों के प्रोडक्टस के साथ साथ ब्रांडेड कूलर की भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
कूलर रेंट का बढ़ा बिजनेस
बहार से आकर पढ़ने वाले बच्चों के लिए कूलर किराए पर लेना एक बेहतर विकल्प बन कर उभरा है. आज मार्किट में कई ऐसे दूकानदार हैं जो कूलर किराए पर देने का बिजनेस कर रहे हैं. जशपुर के रहने वाले निरंजन पैकरा बिलासपुर के साइंस कॉलेज से पढाई कर रहे हैं उनका कहना है कि कूलर किराए पर लेने से उन्हें काफी फायदा होता है. घर शिफ्ट करते वक्त कूलर लेजाने की कोई झंझट नहीं रहती.
कूलरों की बढ़ी कीमत
ब्रांडेड कूलर की कीमत मॉडल के हिसाब से 200 रुपए, 500 रुपए और 1000 रुपए तक बढ़ी है, वहीं, 5000 रुपए में पिछले वर्ष बिके देशी मॉडल के कूलर इस बार 6500 से 7000 रुपए से अधिक में बिक रहे हैं. इन दिनों पंखा, कूलर व एसी, फ्रिज की दुकानों पर ज्यादा ग्राहक दिख रहे हैं. बाजार में कई तरह के सस्ते-महंगे कूलर व पंखे उपलब्ध हैं. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी लोग खरीदारी कर रहे हैं.
स्टील शीट के बढे़ दाम...
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्टील के चादरों की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो गई वहीं कूलर में लगने वाले मोटर भी महंगे आ रहे हैं. पिछले वर्ष स्टील की चादर की कीमत ₹75 थी जो इस वर्ष बढ़कर ₹102 तक पहुंच गई है. वहीं जो मोटर हम पिछले वर्ष तक ₹1400 में खरीद रहे थे वो 17 से 18 सौ रुपए में मार्केट में बिक रहे हैं. इन सब कारणों के चलते इस साल कूलर के दामों में वृद्धि होगी. जो कूलर हम पिछले वर्ष ₹4500 तक बेच पा रहे थे वो इस वर्ष ₹5500 से छह हजार तक बिकेंगे.
कृष्णा जयसवाल, मैनेजर, कूलर कारखाना
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!