
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया एवं विशिष्ट अतिथि जिला सहप्रभारी चेम्मन देशमुख, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, योगेंद्र सिंह, प्रेम लाल साहू, महामंत्री विभा अवस्थी, संध्या तिवारी, आयुषी पांडे, मिनी पांडे, निर्मला यादव उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक ने किया. कार्यक्रम का संचालन तृप्ति चंद्राकर व सरला आचार्य ने किया.
इस अवसर पर गृह मंत्रालय में वरिष्ठ कर्मचारी प्रिया मिश्रा, पंडवानी गायिका उषा बारले, डॉ सुशीला यादव, अधिवक्ता गौरी गुहा चक्रवर्ती, उद्योग एवम व्यपार के क्षेत्र मे सरोजनी पाणिग्रही यातायात विभाग में कार्यरत उषा साहू, स्वास्थ के क्षेत्र में कोविड में अहमभूमिका निभाने वाली अतिरंजन मेश्राम, तिलेश्वरी साहू का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांति वर्मा, मोगरा देशमुख, प्रमिला दुबे, प्रभा रानी, रीता पांडे, दीपमाला सिंह,अनिता वर्मा, पुष्पा गेडरे, परमजीत कौर, बसंत खरे, परमजीत कौर, रश्मि साव, लक्ष्मी बघेल, निर्मला नायडू, रूपमणि साहू, रूपेश्वरी देवी, गीता वर्मा, इंद्रा कोशरिया, पुष्पलता कर, पार्षद रागिनी निषाद, सुनीता करले, भावना बंजारे, सितारा देवी, बबिता केला, मुनाक्षी तोमर समेत बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं. अंत में आभार प्रदर्शन कंचनसिंह ने किया.
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!