
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, केंद्रीय गोंड़ महासभा धमधागढ़ की अगुवाई में ठाकुर देवालय कचना धुरवा सिविल लाइन में आयोजित गोंड़ समाज के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज ने धर्मांतरण के खिलाफ बड़ा प्रस्ताव पारित किया.
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने बताया कि पारित प्रस्ताव के मुताबिक गोंड़ समाज का कोई भी सदस्य अब अगर अन्य धर्म को अपनाता है, तो गोंड़ समाज से उसका सामाजिक सरोकार खत्म माना जाएगा.
कार्यशाला के समापन पर केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के संरक्षक व संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी और महासभा अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने समाज प्रमुखों और देशभर से आए समाज के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यशाला का संचालन पन्नालाल नेताम, डॉ यशेश्वरी ध्रुव और आभार प्रदर्शन महासभा के महासचिव नीलकंठ गढ़े ने किया.
नियमों में एकरूपता
महासभा के अध्यक्ष एमडी ठाकुर ने कहा कि सामाजिक न्याय व्यवस्था में पूरे समाज के लिए एक तरह का नियम होना चाहिए. जिसका समाज के सभी लोग गंभीरता से पालन करें, तभी समाज की विचारधारा आगे बढ़ेगी. कार्यशाला में जन्म संस्कार, वैवाहिक समारोह व मृत्यु संस्कार से जुड़े सामाजिक रीति नीति व नियम दस्तूर पर एकरूपता लाने के प्रस्ताव पर देशभर से आए गोंड़ समाज के प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी.
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!