Samachar Nama
×

Durg  डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में रकम जमा कराने का दिया था झांसा, 13 लाख की ठगी का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
 

 जहां से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में प्राफिट का लालच देकर 13 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी गुजरात में पकड़ाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की.
भिलाईनगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि वर्ष 2022 में सुपेला पांच रास्ता निवासी रवि साव के मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया. उसने डेल्टा ट्रेडिंग कंपनी में पैसे जमा करने की बात कही और झांसा दिया कि इसमें काफी प्राफिट मिलेगा. रवि ने 13 लाख रुपए जमा करा दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया. आरोपियों से कोई संपर्क नहीं होने पर रवि ने रिपोर्ट कराई.
गुजरात में मिला लोकेशन

सीएसपी ने बताया कि बैंक अकाउंट के आधार पर उसकी खोजबीन शुरु की. आरोपी गुजरात सूरत निवासी आशीष कुमार सिंह (37वर्ष)का लोकेशन सूरत में मिला. टीम गठित कर सूरत भेजा गया. गुजरात पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर उसे जेल भेजा गया.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story