
छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद रायपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा व सदस्य जगदीश दीपक ने संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी पशुधन विकास मंत्री रविन्द्र चौबे से मुलाकात कर दुर्ग जिले के विभिन्न गौठानों के लिए सहायता राशि प्रदाय करने की मांग की.
परिषद के सदस्य जगदीश दीपक ने अपने क्षेत्र के गौठानों का सतत भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान वहाँ के गौठानों के अध्यक्ष व सरपंच द्वारा गौठान संचालन में आ रही समस्याओं व कठिनाई से अवगत कराते हुए सहायता राशि की मांग की थी. उन्होंने उक्त समस्याओं से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को भी अवगत कराकर एवं सहायता राशि के लिए अनुशंसा भी प्राप्त की है. प्रस्ताव में विकासखण्ड दुर्ग के कोड़िया, चंदखुरी, खम्हरिया, पाऊवारा, रिसामा, बोरई, रुदा, विकासखण्ड-पाटन के अंतर्गत पतोरा, पंदर, देमार, बठेना, तेलीगुंडरा, कौही, विकासखण्ड धमधा के कोड़िया (मेडेसरा), बीरेभाट, बिरझापुर, सांकरा, मुड़पार, दौर, खपरी एम आदि गौठान में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए राशि की मांग की गई है.
दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!