Samachar Nama
×

Durg  नवरात्रि पर्व: दुर्गा समितियों को मार्ग बाधित नहीं करने दिया गया निर्देश
 

Durg  नवरात्रि पर्व: दुर्गा समितियों को मार्ग बाधित नहीं करने दिया गया निर्देश


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, नवरात्रि पर्व को लेकर तखतपुर पुलिस द्वारा नगर के दुर्गा समितियों की बैठक थाना प्रागंण में लिया गया. नगर के दुर्गा समितियों के सदस्य उपस्थित रहें.बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी सुमंत राम साहू ने बताया कि नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. सभी समिति के सदस्यों को बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने, एनजीटी के निर्देश, पंडाल स्वागत, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन सहित अन्य आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श किया गया. बैठक में एन.जी.टी. के निर्देशों का पालन करते हुए शांति समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे नगर में दुर्गा पूजा पंडाल सड़क पर लगाकर मार्ग बाधित नहीं किया जायेगा.

वहीं रात्रि 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुराना बस स्टैण्ड व महाराणा प्रताप चौक में शिकायत बाक्स लगाया जायेगा, जिसमें किसी भी नागरिक को किसी प्रकार की शिकायत व सुझाव देना है, वो इस बाक्स में अपना आवेदन डाल सकते है. यह बाक्स को रोजाना पुलिस द्वारा चेक किया जायेगा व शिकायत व सुझाव को तुरंत ही निराकरण करने की बात कही गई. इस अवसर पर धनजंय सिंह क्षत्री, किशन सचदेव, अनिल ठाकुर, राजू अग्रवाल, मुकेश ताम्रकार, कोमल ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, रामायण जायसवाल, सरजू यादव, अजय यादव, अश्वनी देवांगन, गजेन्द्र गुप्ता, भागीरथी ध्रुव, आयुष ठाकुर, गुड्डा निर्मलकर, विशाल विश्वकर्मा, अजय शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहें.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story