Samachar Nama
×

Durg अलर्ट : पशु चिकित्सा विभाग ने लिया सेंपल लंपी की दस्तक, गायों की सुरक्षा के लिए 1100 टीकों की मांग
 

Durg अलर्ट : पशु चिकित्सा विभाग ने लिया सेंपल लंपी की दस्तक, गायों की सुरक्षा के लिए 1100 टीकों की मांग

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  जिले में लंपी ने दस्तक दे दी है. यहां के कुछ मवेशियों में इसके लक्षण देखने को मिल रहे हैं. हालांकि अभी यह शुरूआत है. लंपी स्किन डिजीज को गांठदार त्वचा रोग वायरस भी कहा जाता है. यह एक संक्रमित बीमारी है. संक्रमित पशु के संपर्क में आने से दूसरे पशु भी बीमार हो सकते हैं. इस वजह से जहां ऐसे मवेशी नजर आ रहे हैं, उनको वहीं रोककर रखने कहा जा रहा है. दुर्ग में महावीर कालोनी के समीप भी एक मवेशी नजर आया. जिसके स्किन में लम्पी वाले लक्षण नजर आ रहे हैं. चिकित्सकों की टीम वहां पहुंची, तो मौके से मवेशी गायब था.
मवेशी का लिए ब्लड सेंपल

कांती पारख ने शिकायत किया कि उनके यहां एक मवेशी को आशंका है कि लम्पी हो सकती है. इस पर चिकित्सक के साथ एक टीम पहुंची. मवेशी का ब्लड सेंपल लिया. मवेशी को दो इंजेक्शन भी दिए. कांती पारख ने बताया कि उनके गौशाला में 500 से अधिक मवेशी है, लेकिन वे इसे अलग से रखे हैं. लम्पी की आशंका हकीकत में निकली तो दूसरे मवेशी भी संक्रमित हो सकते हैं.
1100 टीका की मांग
जिले के गौशाला में मौजूद मवेशियों को लम्पी बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सकों ने टीका की मांग की है. जिससे अगर यह बीमारी किसी मवेशी तक पहुंचे तो भी दूसरे को प्रभावित न कर सके. बकरी को चेचक होने पर जो टीका लगाया जाता है, वही टीका मवेशियों को लगाने की तैयारी है.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story