Samachar Nama
×

Durg  भू-अर्जन में देरी, लिपिक को थमाया नोटिस
 

Durg  भू-अर्जन में देरी, लिपिक को थमाया नोटिस


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में एनएच व अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन तथा आपसी सहमति क्रय नीति के विषय में समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने भू-अर्जन के मामलों में बार-बार विलंब करने के कारण एसडीएम कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 एनडी पाहित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

इस बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से सभी निर्माण कार्यों में भू अर्जन की स्थितियों की समीक्षा की व लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को भू-अर्जन एवं आपसी सहमति क्रय नीति पर निरंतर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि समय-सीमा में भू-अर्जन कर हितग्राहियों को मुआवजा वितरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि आमजनों को भू-अर्जन और मुआवजा वितरण के लिए भटकना न पड़े. बैठक में योगिता देवांगन संयुक्त कलेक्टर, मुकेश रावटे एसडीएम, पीडब्लूडी, एडीबी, जल संसाधन विभाग, एनएचएआई और रेल्वे के अधिकारी शामिल थे. भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के बीएएमएस. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत आल इंडिया इंस्टीट्युट आफ आयुर्वेद, नई दिल्ली पातंजलि आयुर्वेद योगपीठ हरिद्वार, फारेस्ट रिसर्च इन्संटीट्युट देहरादून, नैनीताल, मंसूरी के आयुर्वेद चिकित्सालयों एवं विभिन्न कालेजों का भ्रमण किया . दस दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में 70 विद्यार्थियों ने उत्तर भारत के प्रतिष्ठित आयुर्वेद संस्थाओं, चिकित्सालयों का भ्रमण कर आयुर्वेद औषधियों एवं चिकित्सा पद्धति का अवलोकन कर ज्ञान अर्जन किया. शैक्षणिक भ्रमण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर भारती ग्रुप आफ कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुशील चन्द्राकर, उपाध्यक्ष श्री प्रभजोत सिंह भुई एवं संस्था के प्राचार्य प्रो. मानस रजंज होता ने सभी को शुभकामनाए प्रेषित की.

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!
 

Share this story