Samachar Nama
×

Dhanbad में तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारी 
 

Dhanbad में तीन शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारी 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, धनबाद साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब एप के जरिए तीन शातिर साइबर क्रिमिनलाें काे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए अपराधियाें में पांडरपाला का राहुल दास, पुटकी का अजय दास उर्फ बंटी और जीतेंद्र दास उर्फ जीतू शामिल हैं। इनके पास से पांच माेबाइल और एक एटीएम कार्ड मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अपराधी साइबर ठगी के पैसे काे अलग-अलग अकाउंटाें से निकासी करने का काम करते थे। पुलिस काे पांच अकाउंट हैंडल करने की जानकारी मिली है, जिसमें से एक अकाउंट से एक बार में 2 लाख और दूसरी बार 60 हजार रुपए निकासी की जाने का प्रमाण मिला है।

बताया जा रहा है कि पकड़े गए अपराधी 20 से अधिक अकाउंटाें काे साइबर ठगी के पैसे की निकासी करने में इस्तेमाल करते थे। पिछले छह माह में 25 से 30 लाख की निकासी कर चुके हैं। अन्य अकाउंटाें की जांच पड़ताल में रकम और भी बढ़ सकती है। साइबर डीएसपी सुमित साैरभ लकड़ा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

10-10 हजार रुपए में खाते खरीदते थे ठग

पूछताछ में तीनाें साइबर अपराधियाें ने स्वीकार किया कि उक्त 5 अकाउंटों काे 10-10 हजार रुपए प्रतिमाह पर उन्हें बेचा गया था। उनके खातों से एटीएम के जरिए पैसे की निकासी कर वे ठगी करने वाले साइबर अपराधियाें काे पहुंचाते थे। रकम के अनुसार उन्हें 15 प्रतिशत कमीशन मिलता था। वर्ष 2020 में अजय दास का नाम साइबर क्राइम में आया था लेकिन अभी तक पकड़ में नहीं आया था। प्रतिबिंब एप से पुलिस पहले पांडपाला पहुंची थी। धनबाद न्यूज़ डेस्क!!!

Share this story