
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, बेकारबांध तालाब में नगर निगम बैरिकेडिंग से लेकर साफ-सफाई युद्घस्तर पर करा रहा है. वहीं स्ट्रीट लाइट के स्विच बॉक्स से लटकते हुए तार बड़े हादसे की वजह बन सकते हैं. नगर निगम का ध्यान इन खुले हुए बॉक्स पर नहीं जा रहा है. छठ के दिन यहां दस हजार से अधिक भीड़ जुटती है, ऐसे में खुले स्विच बॉक्स से हादसे का खतरा है.
बेकारबांध तालाब में एक दर्जन से अधिक स्ट्रीट लाइट लगी हुई है. लाइट को जलाने-बुझाने के लिए साथ में स्विच बॉक्स भी पोल के निचले हिस्से में लगाया गया है. लाइट की मरम्मत कर नीचे स्विच बोर्ड के समीप तार बांधकर खुला छोड़ दिया गया है. छठ पूजा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी बेकारबांध तालाब पहुंचते हैं, ऐसे में अगर वे स्विच बोर्ड को छूते हैं तो उससे करंट लगने का खतरा है. नगर निगम इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. अधिकारियों ने तालाब का निरीक्षण किया लेकिन किसी की नजर इसपर नहीं पड़ी है.
कैंसर से बचाव को ले असर्फी में जागरुकता कार्यक्रम
असर्फी कैंसर संस्थान की ओर से विश्व अग्नाशय कैंसर दिवस मनाया. संस्थान की ओर से जागरुकता सह निशुल्क जांच शिविर ईसीएल, संकतोड़िया एवं टाउन हॉल लगाया गया. संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ विप्लव मिश्रा व डॉ शिवाजी बासु ने कैंसर जांच व बचाव को लेकर कई जानकारी दी. बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार कैंसर दुनियाभर में मौत का एक प्रमुख कारण है. कैंसर के दो तिहाई मामलों में इसका कारण तंबाकू, शराब और खराब लाइफस्टाइल है.
इस दो तिहाई में भी 40 प्रतिशत तंबाकू एवं शराब के कारण होते हैं. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 25 प्रतिशत है.
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!