
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, आदित्यपुर में दोस्त के साथ चाय पीने जा रहे बाइक सवार युवक की पेड़ से टकरा मौत हो गयी, वहीं पीछे बैठा साथी घायल हो गया. मृतक अंकु मुंडा ( वर्ष) सतबहिनी का रहनेवाला था, जबकि घायल साथी रोहित कुमार लल्ला भी सतबहिनी का रहनेवाला है.
हादसा देर रात गम्हरिया-सापड़ा मार्ग पर सापड़ा व उत्तमडीह के बीच हुआ.
बताया जा रहा है कि दोनों चाय पीने एनएच-33 जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित हो झाड़ी के बीच पेड़ से जा टकरायी. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये. अस्पताल ले जाने के दौरान अंकु की मौत हो गयी, जबकि रोहित को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
दो भाई व बहन में बड़ा था अंकु मृतक अंकु दो भाई व एक बहन में बड़ा था. वह मालवाहक वाहन चलाकर परिवार की मदद करता था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद देर शाम पार्वती घाट पर अंतिम-संस्कार कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी बंकिम चौधरी ने दुख प्रकट किया.
एनएच कार डिवाइडर से टकरायी, दो लोग घायल
चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित झाबरी स्थित जांता मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया वहीं,कार में सवार दो युवक घायल हो गया.
घटना की रात करीब आठ बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कोलाबिरा में कार की ठोकर से एक घायल
सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबिरा में कार की चपेट में आकर पोटका के दिगारसाई निवासी देवेन हो घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. वहीं घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया. युवक सरायकेला की ओर जा रहा था.
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!