
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, एसीबी की टीम ने तोपचांची अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. एसीबी की दबिश के बाद पूरे अंचल तथा प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया. सभी कर्मचारी तथा अधिकारी ऑफिस छोड़ फरार हो गए.
एसीबी की टीम सुशील कुमार सिन्हा को साथ लेकर तोपचांची स्थित उनके आवास तथा कार्यालय की भी तालाशी ली. जहां से कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं. तोपचांची प्रखंड के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो से राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा ने सिक्सलेन के तहत अधिग्रहण की गई जमीन की रिपोर्ट जिला भू-अर्जन विभाग को भेजने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत शरद ने धनबाद एसीबी से की थी. इसके बाद पांच हजार रुपए शरद महतो ने कर्मचारी को दिया, उसी वक्त एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर्मचारी हल्का 5, 6 व 8 का राजस्व से जुड़े काम देख रहे थे. तीन माह पहले जिला परिषद उपाध्यक्ष सरिता देवी तथा जिला सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोगों ने तोपचांची अंचल तथा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया था.
शरद की शिकायत का सत्यापन किया गया और राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- जितेन्द्र कुमार सिंह, एसीबी डीएसपी सह थाना प्रभारी
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!