
झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, जेल में बंद अमन सिंह पर लगातार रंगदारी मांगने के गंभीर आरोप लग रहे हैं, लेकिन कोर्ट में अभियोजन पक्ष आरोप साबित नहीं कर पा रहा है. आरोप साबित कैसे होंगे, जब पुलिस अफसर ही कोर्ट में पहुंच कर गवाही नहीं दे रहे हैं.
बैंक मोड़ थाने में 30 जनवरी 2021 को दारोगा इंद्रजीत कुमार राणा के बयान पर अमन सिंह, उसके साथी यूपी के अभिनव प्रताप सिंह, सुनील निषाद और रवि ठाकुर के खिलाफ धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राकेश रोशन की अदालत ने सुनवाई पूरी करते हुए चारों आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया. इससे पहले भी अमन सिंह साक्ष्य के अभाव में एक मामले में बरी हो चुका है. प्राथमिकी में दारोगा ने आरोप लगाया था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली है कि एक मोबाइलधारक बैंक मोड़ थाना तथा धनबाद जिला के अन्य थानों में रह रहे व्यवसायियों को जान मारने की धमकी एवं रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से एक आपराधिक गिरोह को संगठित कर रहा है. गिरोह में धनबाद जिले के साथ झारखंड के विभिन्न जिलों के शातिर अपराधी सहित दूसरे राज्य के कुख्यात अपराधी शामिल हैं. फर्जी नाम व दस्तावेज तैयार कर कई और मोबाइल नंबर लेकर गिरोह के सदस्यों को दिया जा रहा है, ताकि हत्या करने की धमकी देकर रंगदारी वसूली जा सके. अभिनव सिंह के फेसबुक में अभिनव प्रताप सिंह के नाम का आईडी बनाकर फेसबुक चलाया जा रहा, जिसमें वह नीरज सिंह हत्याकांड के शूटर अमन सिंह के साथ अपने को टैग किए हुए है. आरोप में कहा गया था कि अमन सिंह ने हाल के दिनों में गोविंदपुर थाना, तेतुलमारी थाना सहित कतरास थाना में राजेश गुप्ता पर गोली चालन, मिट्ठू सिंह उर्फ राजेश सिंह से रंगदारी की मांग तथा सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप पर गोली चलवाने जैसे कई वारदात को अंजाम दिलाया. अभिनव सिंह उर्फ अपना सारा कारोबार अमन के इशारे पर कर रहा है.
आईओ को भी गवाही देने की नहीं मिली फुर्सत पुलिस ने इस मामले में सौंपी गई चार्जशीट में चार गवाहों का नाम दिया था, जिसमें शिकायतकर्ता सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार राणा, अजय यादव, पुलिस दीपक कुमार सिंह, पुलिस इरफान अहमद में से सिर्फ वादी इंद्रजीत कुमार राणा की गवाही करवा सका. अनुसंधानकर्ता सहित अन्य गवाह कोर्ट में गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुए. इस मामले में अभियोजन पक्ष इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य को भी प्रमाणित नहीं कर सका.
धनबाद न्यूज़ डेस्क !!!